स्मृति मैच में नोबल एकादश ने पत्रकार एकादश को पराजित किया

क्रिकेट खेलकर दी स्व. अवनीश देवलिया की भावभीनी श्रद्धांजलि

Noble elevan beat Journalist elevan in a memory match
Noble elevan beat Journalist elevan in a memory match

(देवरीकलाँ) देवरी क्षेत्र के जाने माने क्रिकेट खिलाड़ी एवं ऊर्जावान समाजसेवी स्व. अवनीश देवलिया की पुण्य तिथि के अवसर पर नोबल स्कूल परिवार द्वारा आयोजित स्मृति मैच में नोबल एकादश ने पत्रकार एकादश को पराजित किया। एक क्रिकेट प्रेमी एवं स़च्चे खिलाड़ी को क्रिकेट खेलकर श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार एवं स्कूल परिवार उपस्थित था।

दिव्य ज्योति शिक्षा समिति के माध्यम से क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले नोबल पब्लिक स्कूल संस्था के संचालक स्वर्गीय श्री अवनीश देवलिया की स्मृति में आज नोबल परिवार की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पत्रकारों एवं नोबल परिवार के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित किया गया,। इस अवसर पर बेहतर शिक्षा के लिए स्व. देवलिया जी की स्मृति में स्थापित नोबल छात्रवृत्ति के प्रथम वर्ष 4 बच्चों को सहायता राशि के रूप में प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन के साथ किया गया कार्यक्रम में भाग लेने आये स्व. देवलिया के मित्रों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किए गये।

खेल परिसर में पत्रकारों एवं नोबल परिवार के बीच एक स्मृति मैच आयोजित किया गया, जिसमें नगर के सभी प्रमुख पत्रकारों ने इस बार कलम की वजाए बैट और बॉल से अपने हाथ आजमाए। हालाकि नोबल परिवार ने यह मैच जीता पर पत्रकारों का जज्बा और उत्साह देखने योग्य था। अंपायरिंग योगेन्द्र सिंह ने एवं स्कोरिंग अथर्व सिरोठिया ने की। सभी पत्रकारों को अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में आरती पटेल को नोबल छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इसके साथ ही तीन अन्य लाभार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी जाकर मरीजों को फल वितरित किए तथा उनसे हालचाल जाना। कार्यक्रम में कार्यक्रम में डॉ. अवनीश मिश्रा, संजय बृजपुरिया, अनिल ढिमोले, योगेंद्र सिंह, राजेंद्र उदेनिया, श्याम जोशी, विजय पटेल, मनोज रजक सहित संस्था के मैनेजर श्री मनीष देवलिया एवं पत्रकार एवं स्कूल परिवार उपस्थित रहा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*