देवरी की पूर्वा पाण्डे भूगर्भ वैज्ञानिक में चयनित

होनहार बेटी ने नगर का गौरव बढ़ाया

Promising daughter made the city proud
Deori's Purva Pandey selected in Geologist

(देवरीकलाँ) देवरी नगर के प्रतिष्ठत शिक्षक श्याम सुन्दर पाण्डे की बेटी पूर्वा पाण्डे भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग में भू-वैज्ञानिक के रूप में चयनित हुई है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने बधाई देकर खुशी जाहिर की है।

पूर्वा के पिता श्री श्याम सुन्दर पांडें एक शिक्षक है एवं उनकी माता श्रीमती रागिनी पांडे गृहणी है। होनहार बेटी ने अथक श्रम से उन्होने इस पद पर चयनित होकर अपने प्रतिष्ठत परिवार एवं देवरी क्षेत्र का नाम देश में गौरवान्वित किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*