युवक की आत्महत्या के पहले का वीडियो वायरल, पुलिस सवालों के घेरे में

दिन दहाड़े फांसी लगाकर की थी आत्महत्या, पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप

Committed suicide by hanging in broad daylight, accused of harassing the police
Video before youth's suicide goes viral, police in under question

(देवरीकलाँ) विगत मंगलवार को पेड़ पर फांसी आत्महत्या करने वाले युवक नरेन्द्र उर्फ हल्ले की आत्महत्या के पूर्व का वीडियों मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल है, दावा किया जा रहा है कि उक्त वीडियों युवक ने आत्मघात से पूर्व बनाया था। वीडियों में मृतक द्वारा देवरी पुलिस पर मारपीट,प्रताड़ना सहित गंभीर आरोप लगाये गये है।

वीडियों सामने आने के बाद देवरी पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है मामले को लेकर पुलिस अधिकारी बयानबाजी से बच रहे है, वही मृतक के परिजन एवं जनप्रतिनिधियों ने पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए घटना की न्यायिक जांच की मांग एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा मामला

विगत मंगलवार सुबह देवरी थाना अंतर्गत सेमराखेड़ी ग्राम के समीप फोरलाईन सड़क के किनारे एक पेड़ पर झुनकू वार्ड निवासी नरेन्द्र उर्फ हल्ले प्रजापति 26 वर्ष ने दिन दहाड़े फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस को परिजनों एवं वार्डवासियों के प्रबल विरोध का सामना करना पड़ा था उनका आरोप था कि मृतक द्वारा पुलिस प्रताड़ना के चलते आत्महत्या की गई है।

लोगो के हुजूम एवं आक्रोश के चलते प्रशासन द्वारा लगभग 4 थानों सहित जिला मुख्यालय से पुलिस बल बुलाना पड़ा था, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों के मान मनौव्वल एवं निष्पक्ष जांच एवं कार्रवाई के आश्वासन के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार कराया गया था।

मामले को लेकर 4 दिवसों की शांति के बाद रविवार सुबह मृतक की आत्महत्या का वीडियों सामने आने के बाद पुलिस विभाग एवं प्रशासन बैकफुट पर है, कई समाचार चैनलों पर प्रसारित किये गये इस वीड़ियों को मृतक की आत्महत्या के पूर्व का बताया गया है जिसमें उसके द्वारा देवरी थाना पुलिस द्वारा उसे चोरी के संदेह के चलते मारपीट किये जाने सहित नगर में हुई चोरियों के मामले में जेल भेजे जाने की बात की गई है।

वीडियों में उसके द्वारा अपने एक साथी के साथ किसी के घर में जाने की गलती स्वीकार की गई है परंतु चोरी करने की बात को पूर्णतः इंकार किया गया है। उसके द्वारा अपने बच्चों को संबोधित मार्मिक बयान में आत्मघात के लिए माफी मांगते हुए आत्महत्या के लिए देवरी थाना पुलिस को जिम्मेदार बताया गया है।

घटना के बाद जारी किये गये 3 अलग-अलग वीडियों की सच्चाई क्या है जांच का विषय है, वीड़ियों में कांट छांट की संभावना से इंकार भी नही किया जा सकता परंतु मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों एवं प्रशासन की चुप्पी कई सवालों को जन्म दे रही है।

मामले की न्यायिक जांच की मांग उठी

युवक की आत्महत्या मामले में कथित आत्महत्या पूर्व का वीडियों सामने आने के बाद से हड़कंप व्याप्त है, मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने पुलिस कार्यप्रणाली का गंभीर सवाल उठाये है, इस संबंध में मुख्यमंत्री को लिखे गये पत्र में उन्होने पूछा कि क्षेत्र में व्याप्त जंगल राज के लिए कौन जिम्मेदार है, रक्षक ही भक्षक क्यो बन रहे है, जिन के कंघों पर समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी है वो गंभीर आरोपों से क्यो घिर रहे है।

उन्होने मामले को गंभीर बताते हुए घटना की न्यायिक जांच की मांग एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की, उन्होने मुख्यमंत्री से मानवीय आधार पर मुखिया की मृत्यु के बाद उनके आश्रितों को आर्थिक मदद के रूप में 20 लाख रूपये एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिये जाने की मांग की। पत्र में उन्होने लिखा कि देवरी विधान सभा क्षेत्र में नशे के व्यापार और अराजकता का गढ़ बन चुका है, पुलिस द्वारा अपराधों में लिप्त व्यक्तियों को खुअेआम संरक्षण प्रदान किया जा रहा है, विगत वर्षो में पुलिस एवं अन्य अधिकारियों की प्रताड़ना के चलते आत्महत्या के कई मामले सामने आ चुके है परंतु एक भी मामले में कार्रवाई न होना प्रदेश सरकार की मंशा और नैतिक रवैये को बयां करता है।

वही मामले में जिला पुलिस अधीक्षक के नाम सौपे गये ज्ञापन में भाजपा के मंडल महामंत्री सुनील प्रजापति ने घटना में परिजनों के आरोप एवं वीडियों में उजागर पुलिस कर्मियों की संलिप्तता की न्यायिक जांच एवं कार्रवाई की मांग की गई है। साथ ही मृतक के परिवार को 10 लाख रूपये आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग की गई है।

जिला प्रशासन से मिलेगा प्रजापति समाज के प्रतिनिधि

देवरी के झुनकू वार्ड निवासी हल्ले उर्फ नरेन्द्र प्रजापति 26 वर्ष की फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले सहित, गौरझामर थाना क्षेत्र के ग्राम नन्ही बरकोटी निवासी भरत प्रजापति की संदिग्ध बाईक दुर्घटना में मौत के मामले एवं जिले में प्रजापति समाज के बंधुओं के साथ हुई अन्य घटनाओं को लेकर को लेकर प्रजापति समाज की जिला ईकाई सोमवार को जिला प्रशासन से मुलाकात करेगी। इस संबंध में समाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष संजय प्रजापति ने बताया कि जिला पदाधिकारियों के साथ अन्य ब्लाक ईकाईयों के साथी कल जिला प्रशासन से भेंट की अपनी समस्याओं एवं मांगों से अवगत करायेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*