अमर-अकबर-ऐंथनी गिरोह ने दिया था ट्रेक्टर चोरी की घटना को अंजाम

अंतर्राज्यीय ट्रेक्टर चोर गिरोह के 4 आरोपी गिरप्तार ऐंथनी अब भी फरार

Amar-Akbar-Anthony gang had executed the tractor theft incident
Amar-Akbar-Anthony gang had executed the tractor theft incident

मुवीन खान (देवरीकलाँ) प्रदेश भर में ट्रेक्टर चोरी सहित अन्य जघन्य वारदातों को अंजाम दे रहे स्वघोषित अमर-अकबर-ऐंथनी गिरोह के 4 सदस्यों को देवरी पुलिस ने ट्रेक्टर चोरी के मामले में गिरप्तार कर थाना क्षेत्र से चोरी किये गये ट्रेक्टर को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस द्वारा गिरप्तार किये गये आरोपियों के विरूद्ध प्रदेश के कई थानों में हत्या, डकेती, लूट एवं ट्रेक्टर चोरी के दर्जनों मामले पंजीबद्ध है, जो स्थानीय चोरों की निशानदेही पर घटना को अंजाम देकर प्रदेश के बाहर चोरी किये गये माल का विक्रय कर रफूचक्कर हो जाते थे। मामले में संलिप्त ऐंथनी अब भी फरार है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

देवरी थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 27 एवं 28 जनवरी की दरम्यानी रात्रि थाना क्षेत्र के ग्राम बीना निवासी गजराज यादव के बाड़ें में रखा उनका मैसी कंपनी का नया ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 15 जेडबी 5863 कीमत 7 लाख रूपये अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। मामले में सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने थाना क्षेत्र सहित प्रदेश के अन्य जिलों में हुई ट्रेक्टर चोरियों में संलिप्त निगरानीशुदा अपराधियों के मूमेंट को खंगालना आरंभ कर दिया।

जिला पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में चली पतासाजी में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई और पुलिस ने मामले में वांछित 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें घटना भांडाफोड़ हुआ और घटना में संलिप्त 4 आरोपियों को गिरप्तार कर चोरी किया गया ट्रेक्टर बरामद किया गया है। आरोपी उक्त ट्रेक्टर को झांसी ले गये थे उनकी योजना उसे मथुरा में बेचने की थी परंतु उसके पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। मामले में वांछित इशुदास ऐंथनी अब तक फरार है पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

ऐसे हुई पुलिस की धरपकड़

पुलिस कार्रवाई के विषय में देवरी थाना निरीक्षक उपमा सिंह ने बताया कि मामले में फरियादी गजराज यादव की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ट्रैक्टर और आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर अलग अलग शहरों में रवाना किया गया और आरोपियों की पतासाजी की गई जिसमें देवरी थाना के निगरानी शुदा बदमाश झम्मन पिता मुरली गोंड़ उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम बीना देवरी एवं पूर्व में ट्रैक्टर चोरी की वारदातों में संलिप्त ऋतुराज रघुवंशी पिता जनार्दन रघुवंशी निवासी पन्ना नाका सतना को नागौद जिला सतना से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिनके द्वारा बताया गया कि उनके ही द्वारा अपने साथी सिराज अहमद उम्र 52 वर्ष निवासी नेहरू वार्ड बरगवां थाना माधव नगर जिला कटनी एवं उसके ड्राइवर राजकुमार भूमिया उम्र 48 वर्ष एवं ईशु दास एंथनी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया गया था।

मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया है वही वारदात का एक अन्य आरोपी ईसू दास एंथनी अभी भी फरार है पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी गैंग बनाकर ट्रैक्टर एवं चार पहिया वाहनों को चोरी कर मथुरा में बेचने की फिराक में थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों के द्वारा विगत 20 एवं 21 जनवरी की दरमियानी रात्रि उमरी जिला सतना से एक बोलेरो कार चोरी करना स्वीकार किया गया है।

अपराध की दुनिया में अमर-अकबर-ऐंथनी गिरोह की धाक

देवरी थाना पुलिस द्वारा गिरप्तार आरोपियों का कहना है कि उन्हें अपराध की दुनिया में अमर-अकबर-ऐंथनी गिरोह के नाम से जाना जाता है और उन्हें यह सुनकर अच्छा भी लगता है इसलिए वह इसे अपनी गैंग का कोर्डवर्ड मानते है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के विरूद्ध प्रदेश के कई शहरों में गंभीर अपराध पंजीबद्ध है, मामले के आरोपी ऋतुराज रघुवंशी पिता जनार्दन रघुवंशी पन्ना नाका सतना का निवासी है। जिसके विरुद्ध सागर जिले में पूर्व से थाना बंडा, थाना मोतीनगर, थाना सनोदा, थाना मकरोनिया, थाना गोपालगंज, मैं कुल 14 ट्रेक्टर वा बोलेरो एवं अन्य वाहन चोरी करने के प्रकरण दर्ज किये गये है।

आरोपी के विरूद्ध 7 स्थाई वारंट है जिसके चलते पुलिस तलाश कर रही थी। मामले में गिरप्तार आरोपी सिराज अहमद पिता मोहम्मद इस्लाम उम्र 52 वर्ष नेहरू वार्ड बरगवां का निवासी है जो थाना माधव नगर कटनी एवं सतना में ट्रैक्टर चोरी के 7 प्रकरणों में गिरफ्तार हो चुका है। वही एक अन्य गिरप्तार आरोपी झम्मन पिता मुरली गोंड देवरी थाना के ग्राम बीना का निवासी है जिसके विरुद्ध हत्या डकैती चोरी मारपीट के कुल 4 प्रकरण दर्ज हैं।

सफलता मिलने पर हुआ फूलमाला से स्वागत

ट्रेक्टर चोरी के मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह का भांडाफोड़ कर आरोपियों को गिरप्तार करने में देवरी पुलिस को मिली सफलता के बाद नागरिकों द्वारा उनका फूलमाला से स्वागत किया गया एवं कामयाबी के लिए बधाई देकर आभार प्रदर्शन किया। पुलिस टीम में थाना देवरी निरीक्षक उपमा सिहँ,उप निरीक्षक ललित बेदी, उपनिरीक्षक निशांत भगत, उपनिरीक्षक किरण वटके, उपनिरीक्षक सत्यव्रत धाकड़ रक्षित केंद्र सागर, प्रधान आरक्षक महेंद्र पांडे, आरक्षक राजीव, आरक्षक नरसिंह ठाकुर, वीरेंद्र, मुकेश, प्रमोद, निपेंद्र, सरजीत, पूरन,नीसीत मिश्रा, प्रेमजीत, एवं साइबर सेल सागर प्रधान आरक्षक अमर तिवारी, आरक्षक अमित शुक्ला आरक्षक अरुणेंद्र, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*