सड़क के ज्वाइंट में फंसकर पलटा ग्रामीणों से भरा मालवाहक 11 घायल, 2 की हालत गंभीर

शादी समारोह से लौट रहे थे, जर्जर सड़क के कारण हुआ हादसा

cargo loaded with villagers overturned at road joint 11 injured, 2 in critical condition
cargo loaded with villagers overturned at road joint 11 injured, 2 in critical condition

(देवरीकलाँ) देवरी विकासखण्ड के महाराजपुर थाना अंतर्गत महाराजपुर सहजपुर मार्ग पर गुरूवार दोपहर ग्रामीणों से भरा माल वाहक मैजिक वाहन पलटने से 11 ग्रामीण घायल हो गये जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र देवरी में भर्ती कराया गया है।

घायलों के मुताबिक सड़क की पटरी दोना पटरियों को जोड़ने वाले ऐक्सपेंशन ज्वाइंट में वाहन का पहिया फँसने से अनियंत्रित होने के कारण दुर्धटना हुई है। घटना के 2 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल सुआतला थाना के रीछई गुढ़वारा के निवासी है जो शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देवरी विकासखण्ड के ग्राम बघवारा आये थे और गुरूवार दोपहर माल वाहक में सवार होकर वापिस लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक माल वाहक में ग्रामीण महिलाये, बच्चे और नौजवान सवार थे जिनकी संख्या 11 बताई गई है, वाहन ग्राम रसेना से समीप सड़क की पटरियों में फंसकर अनियंत्रित हो गया और सड़क से उतरकर खंती में जाकर पलट गया जिससे वाहन में सवार सभी व्यक्तियों को चोट आई है।

घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा घायल विवेक पिता महेन्द्र गौड़ 13 वर्ष, अंगूरी पति नन्नू गौड़ 45 वर्ष, दिलीप पिता महेन्द्र 5 वर्ष, देवांशी 3 वर्ष, भूरी पति महेन्द्र 24 वर्ष, संजू पिता नन्नू 16 वर्ष, कृति उमेश 22 वर्ष, उमारानी पंचम 40 वर्ष, कनई पिता कन्छेदी 63 वर्ष, दयाराम पिता टंटू 70 वर्ष को निजी वाहनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र देवरी में भर्ती कराया गया जिनमे से 2 व्यक्तियों को गंभीर चोटे होने के कारण जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है।

सड़क के पैनल धंसने से हो रही दुर्घटनाये

मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा ठेका कंपनी से निर्मित कराये गये महाराजपुर सहजपुर सीमेंट क्रांकीट सड़क के पैनल जगह जगह धंस जाने के कारण ग्रामीणों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और आए दिन दुर्घटनाये सामने आ रही है।

ग्रामीणों के मुताबिक कई स्थानों पर सड़क के कांक्रीट पेनल धंस चुके है, जिससे सड़क की दोनों पटरियों के मध्य ऐक्सपेंशन ज्वाइंट का अंतर बढ़ता जा रहा है जो दुर्घटनाओं की बड़ी वजह है। सड़क की दोनो पटरियों के मध्य का अंतर इतना अधिक बढ़
चुका है कि 2 पहिया वाहनों एवं छोटे मालवाहकों के पहिये उसमें फंस जाते है और दुर्घटनाये होती है।

ग्रामीणों के मुताबिक सड़क में कुुछ स्थानों पर पटरिया इतनी धंस चुकी है कि वाहन चालक क्रांसिग के दौरान पटरी बदलते है तो उनका वाहन अनियंत्रित हो जाता है जिससे दुर्धटनाये होती है। ग्रामीणों का आरोप है गांरटी पिरीयड के दौरान भी विभाग एवं ठेका कंपनी द्वारा सड़क की मरम्मत में कोई रूचि नही दिखाई जिसका परिणाम ग्रामीण भुगत रहे है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*