(देवरीकलाँ) देवरी विकासखण्ड के ग्राम सिंगपुर गंजन शुक्रवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक स्कूली ठात्रा की मौके पर मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब छात्रा अपनी सहपाठियों के साथ स्कूल प्रांगण से बाहर निकल रही थी। उसी दौरान बादलों की गड़गड़हट और तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली ने से छात्रा को चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई। स्कूल के अन्य बच्चे पूरी तरह सुरक्षित है। मामले में पुुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर मर्ग दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना आज करीब 4 बजे उस समय घटित हुई जब सिंगपुर गंजन के सरकारी हाईस्कूल में अध्ययनरत बच्चे छुट्टी के बाद घर जाने के लिए बाहर निकल रहे थे। उसी दौरान बादलों की तेज गड़गड़ाहट और चमक के आकाशीय बिजली ने साईकिल से घर जा रही कक्षा 09 वीं की छात्रा दीक्षा पिता पप्पू अहिरवार 13 वर्ष को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्कूल के अन्य बच्चे भी घटना में बाल बाल बचे।
प्राप्त जानकारी अनुसार छात्रा ग्राम इमझिरा भटियां टोला निवासी है जो साईकिल से घर से स्कूल पहुँचती थी। घटना की सूचना के बाद पहुँचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। स्कूल प्रशासन की सूचना के बाद पहुँची 108 एम्बुलेंस माध्यम से देवरी के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने चेकप के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर पंचनामा एवं मर्ग संबंधी कार्रवाई की जा रही है।
बिजली की त्रीवता के कारण सड़क में हुए छेद
ग्रामीणों के मुताबिक आकाशीय बिजली की त्रीवता इतनी अधिक थी कि स्कूल के बाहर घटनास्थल सड़क पर छेद हो गए और चपेट में आई छात्रा के सिर के बाल झुलस गये। जिससे उसके प्राण पखेरू उड़ गये।
Leave a Reply