मध्यप्रदेश में नेशनल हेलथ मिशन (एनएचएम) की संविदा स्टाफ नर्स परीक्षा का पेपर लीक होने की बात उजागर होने के बाद से आरोप प्रत्यारोप के दौर आरंभ हो गये है। मामले को लेकर घिरी सरकार एवं ऐजेंसी एनएचएम द्वारा परीक्षा ही रद्द कर दी गई है।
मामले के विरोध में कई सेंटर्स पर परीक्षार्थियों ने प्रदर्शन किया। वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए प्रदेश में माफियाओं का राज बताया है। मामले में पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय गिरोह के पर्दाफाश का दावा करते हुए ग्वालियर से 8 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल प्रदेश में नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) दिल्ली की एक निजी एजेंसी स्ट्रेजिक अलायंस मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड से भर्ती कराती है। पेपर से लेकर परीक्षा लेने तक के पूरे काम का दारोमदार ऐजेंसी का होता है। विगत मंगलवार को संविदा स्टाफ नर्स की परीक्षा इसी निजी एजेंसी द्वारा आयोजित कर रही थी।
सुबह का पहला पेपर हो गया था। दूसरी पाली की परीक्षा से पहले परीक्षा का पेपर लीक होने की बात सामने आई जिससे पूरी व्यवस्था कठघरे में खड़ी हो गई, मामले की जानकारी जब एनएचएम को मिली तो उसने एजेंसी के सीईओ को पत्र लिखकर परीक्षा रद्द करा दी। इसके बाद परीक्षार्थियों को तकनीकी खामी बता कर सेंटर से बाहर कर दिया गया।
विपक्ष हुआ हमलावर, परीक्षार्थियों ने किया प्रदर्शन
पेपर लीक मामले को लेकर परेशान परीक्षार्थियों ने आक्रोश व्यक्त किया, उन्होने व्यवस्था पर सवाल खड़े किये एवं अपनी मेहनत एवं पैसे की बरबादी के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त तेवर दिखाए। मामले को लेकर कुछ परीक्षार्थियों ने सेंटर और एनएचएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया एवं पूरे मामले की जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदेश में एनएचएम ने 2284 पदों के लिए भर्ती आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 60 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था।
नर्सिंग पेपर लीक मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथो लिया, कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में माफियाओं का राज हैं। प्रदेश में माफिया और सरकार के बीच गठजोड़ हैं। शिवराज सिंह का ना तो सरकार पर कंट्रोल है और ना ही वो माफिया को रोक पा रहे हैं। सिंह ने कहा कि बच्चों के जो पैसे खर्च हुए वापस करें और एक महीने में परीक्षा दोबारा आयोजित कराएं।
मामले की जांच जारी 8 आरोपी हिरासत में
संविदा स्टाफ नर्स परीक्षा का पेपर लीक मामले में पुलिस द्वारा ग्वालियर के टेकनपुर के एक ढाबे से संलिप्त 8 आरोपियों की गिरप्तारी का दावा किया गया है, पुलिस द्वारा उनके कब्जे से मोबाइल, लेपटाप, प्रिंटर सहित अन्य सामग्री भी बरामद किये जाने की बात सामने आई है। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि आरोपी मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा एवं बिहार के निवासी है। जो परीक्षार्थियों को 2 से 3 लाख रूपये में प्रश्नपत्र मुहैया करा रहे थे मामले का मास्टर माइंड प्रयागराज निवासी पुष्कर पांडे फिलहाल पुलिस के हत्थे नही चढ़ सका है।
एनएचएम की डॉयरेक्टर प्रियंका दास ने कहा कि हमने पेपर लीकी सूचना पर परीक्षार्थियों के भविष्य को देखते हुए परीक्षा रद्द की हैं। इसमें जांच की जा रही हैं। यदि पेपर लेने वाली आउटसोर्स एजेंसी की गड़बड़ी मिलती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply