मुवीन खान (सागर) सागर में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लौटने के बाद 2 दर्जन ग्रामीण बीमार हो गये। जिन्हे उपचार के लिए रहली के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ग्रामीण रहली विकासखण्ड के ग्राम खैराना एवं वैदवारा के निवासी बताये गये है।
बीमारों का कहना है कि पंचायत द्वारा उपलब्ध कराये गये भोजन को खाने के बाद उन्हे उल्टी एवं दस्त की शिकायत आरंभ हो गई। चिकित्सक द्वारा पीड़ितों की हालत स्थिर बताई गई है मामला फूड पॉयजनिंग का होने की संभावना जाहिर की जा रही है। भोजन के पैकिट आजीविका मिश्न के स्वसहायता समूहों से तैयार कराये जाने की बात सामने आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 फरवरी बुधवार को संत रविदास जयंती के अवसर पर शासन-प्रशासन द्वारा सागर में रविदास महाकुंभ का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री एवं आला अधिकारी शामिल हुए थे।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ग्रामों से बसों में भरकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लाया गया था। कार्यक्रम से लौटने के बाद रहली विकासखण्ड के ग्राम खैराना एवं वैधवारा के ग्रामीणों को उल्टी एवं दस्त की शिकायत हुई थी जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र रहली में भर्ती कराया गया है।
जहाँ उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा उनकी हालत स्थिर बताई गई है। पीड़ित ग्रामीण खैराना निवासी मकुन्दी का कहना है कि कार्यक्रम में 80 ग्रामीण 2 बसों में भरकर सागर गये थे लौटने के बाद लगभग 25 लोग बीमार हो गये। उसने बताया कि सफर में पंचायत सचिव द्वारा उन्हें खाने के पैकिट दिये गये थे जिनमें पुड़ी आलू की सब्जी एवं मूली थी जिसके खाने के थोड़ी देर के बाद उन्हें पेटदर्द एवं उल्टी की शिकायत हुई और अस्पताल भागना पड़ा।
ग्रामीणों के अनुसार खाने की गुणवत्ता ठीक नही थी उन्हें खराब हो चुकी आलू की सब्जी खाने को दी गई थी जिसके कारण वह बीमार हो गये। एक अन्य ग्रामीण राजेश का कहना है कि उन्हे दिये गये भोजन के पैकिट का खाना ग्रहण करने के बाद उसे उल्टिया हो रही है और पेट फूल गया है।
बीमारों का उपचार कर रहे स्वास्थ केन्द्र के चिकित्सक का कहना है कि लगभग 2 दर्जन ग्रामीणों को उल्टी एवं पेटदर्द की शिकायत के चलते भर्ती किया गया है, सभी की हालत स्थिर है। बस में सफर के दौरान डीहाईड्रेशन की शिकायत के कारण उन्हें भर्ती किया गया है फिलहाल सभी ,खतरे के बाहर है। सूचना मिलने के बाद बीमारों को देखने तहसीलदार संदीप तिवारी एवं अन्य अधिकारी चिकित्सालय पहुँचे, अधिकारियों का कहना है कि उक्त भोजन पैकिट आजीविका मिश्न के स्वसहायता समूहों से तैयार कराये गये थे।
Leave a Reply