MP: विकास यात्रा में मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव को करेंच फली लगाई खुजली से हुए परेशान

वीडियों हुआ वायरल, कपड़े उतारकर हाथ धोते दिखे मंत्री, बोले ऐसा कोई करता है

Minister Brajendra Singh Yadav was troubled by itching in the vikash yatra
Minister Brajendra Singh Yadav was troubled by itching in the vikash yatra

(भोपाल) मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में विकास यात्रा के दौरान मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव को करेंच की फली लगाई गई जिसके चलते खुजली की परेशानी झेलनी पड़ी, मीडिया एवं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में उन्हें खुजली से परेशान होकर कपड़े उतारकर हाथ धोते हुए दिखाया जा रहा है। वह प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लोगों की भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के लिए आयोजित विकास यात्रा में शामिल होने आये थे।

मामला प्रदेश सरकार के पीएचई मंत्री एवं मुगावली से विधायक ब्रजेन्द्र सिंह यादव की अपनी विधानसभा मुंगावली के ग्राम देवरची का बताया जा रहा है। खुजली की समस्या के बाद असहज हुए मंत्री वायरल स्वयं ये कहते नजर आये कि किसी ने करेंच (किवांच) फली लगा रही है। बाद में उन्होने अपना कुर्ता उतारकर हाथ धोये।

प्रदेश सरकार के मंत्री के साथ हुई इस संगीन शरारत को लेकर अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई की कोई खबर प्राप्त नही हुई है। विकास यात्रा के दौरान यह घटना उस समय हुई जब विगत मंगलवार को मंत्री यादव रात्रि में देवरची ग्राम भजन संध्या कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में हुई इस घटना के दौरान मंत्री सहज रहे अधिकारियों द्वारा साबुन एवं पानी से उनके हाथ धुलवाये जाने के बाद उन्हें राहत महसूस हुई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*