छत्तीसगढ़ : स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को ट्रक ने कुचला, 7 की मौत

कांकेर जिले के कोकर थाना क्षेत्र की घटना, 2 घायलों का उपचार जारी

Chhattisgarh: Truck crushes auto full of school children, 7 killed
Chhattisgarh: Truck crushes auto full of school children, 7 killed

(Bhopal) छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बड़ा हादसा हुआ है. स्कूल के बच्चों से भरा एक ऑटो रिक्शा ट्रक की चपेट में आ गया. इससे ऑटो रिक्शे में सवार सात स्कूली बच्चों की मौत हो गई. सभी बच्चे निजी स्कूल के थे और स्कूल में पढ़ाई के बाद ऑटो रिक्शा में सवार होकर घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ये बड़ा हादसा हुआ. घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोरर थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से सात स्कूली बच्चों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार निजी स्कूल में पढ़ने वाले आठ स्कूली बच्चे ऑटो रिक्शा में सवार होकर अपने घर जा रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि जब स्कूली बच्चे रास्ते में थे तभी उनकी ऑटो रिक्शा एक ट्रक की चपेट में आ गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में पांच बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन बच्चे और ऑटो रिक्शा चालक घायल हो गए.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान दो अन्य घायल छात्रों की भी मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि वहीं एक अन्य छात्र और ऑटो रिक्शा चालक का इलाज किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके छात्रों की मृत्यु होने पर दुख जताया है. बघेल ने घायलों की मदद के लिए प्रशासन को दिशा-निर्देश दिया है. सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है. 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*