मुवीन खान (देवरीकलाँ) देवरी क्षेत्र में विधानसभा चुनावों को लेकर प्रत्याशियों का जनसंपर्क और प्रचार अब जोर पकड़ रहा है, कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव ने गौरझामर में जनसंपर्क कर इतवारा बाजार में आम सभा को संबोधित किया।
उन्होने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सरकार के वचन पत्र में किये गये जनकल्याणकारी प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होने कहा कि यह चुनाव देवरी विधानसभा के साथ मध्यप्रदेश का भविष्य तय करेगा, यह छोटा चुनाव नही बल्कि युवाओं के भविष्य, मातृशक्ति के सम्मान एवं किसानों के स्वाभिमान का चुनाव है।
ये चुनाव छोटे छोटे बच्चों के आने वाले कल का चुनाव है। यदि हम धर्म, जातियों में बंटकर गलती करेंगे तो भविष्य को अंधकार के गर्त में ढकेल देंगे। 20 वर्षो के भाजपा शासन पर चिंतन जरूर करिये कि 20 वर्षो में क्षेत्र का विकास क्यो नही हुआ, भाजपा के नेताओं ने जो प्रतिशोध और दुभार्वना की राजनीति की है उसी कारण विकास अवरूद्ध है। भाजपा सरकारों ने लगातार क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया और क्षेत्र के जनादेश को हाशिए पर ढकेलने का कार्य किया।
श्री यादव ने कहा कि व्यापारी लगातार जीएसटी की मार झेल रहे है, जो युवा बेरोजगार अन्य राज्यों में भटकते है घर में बैठे है उनके विषय में निर्णय लेने का समय है, गौरझामर की जनता ने 2018 में कांग्रेस को प्रचण्ड जनादेश दिया था परंतु भाजपा के सत्ता के भूखे नेताओं ने कुचक्र रचकर सौदे से निर्वाचित सरकार को अपदस्थ करने का कार्य किया है।
जनता ये जानती है जनता दिल में ये आग है ये आग तब बुझेगी जब ईवीएम के माध्यम से जनता इन्हे जबाब देगी। जनता जब ठान लेती है तब अच्छे अच्छे राजा और नेता घुटनों पर आ जाते है।
उन्होने कहा कि देवरी क्षेत्र और गौरझामर की जनता निर्णय लेने में सक्षम है एक बार फिर संकल्प लेकर वचनों पर चलने वाली सरकार को वापिस लायेगी। कांग्रेस का वचन पत्र किसी हमारे लिए किसी धार्मिक पवित्र ग्रंथ से कम नही है, 18 माह की सरकार में कमलनाथ सरकार ने 100 यूनिट में 100 बिजली दी वो जनता को याद है, सामाजिक पेंशन की राशि दोगुनी की बेटियों के विवाह के लिए 51 हजार रूपये की राशि का प्रावधान किया है जनता को याद है।
हमारी पार्टी का वचन है कि हम नारी शक्ति का सम्मान कर 15 सौ रूपये प्रतिमाह देंगे, 500 रूपये में हर महिला को सिलेण्डर, 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली देंगे। 5 हार्स पॉवर तक निशुल्क बिजली एवं 10 हार्स पॉवर तक आधे दामों पर बिजली का संकल्प लेकर हमारी पार्टी आपके सामने आई है। कांग्रेस ने बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिया अब निःशुल्क शिक्षा के लिए प्रत्येक स्कूली बच्चें को छात्रवृत्ति का अधिकार होगा कक्षा 1 से 8 तक 500 रूपये, 9 से 10 तक 1 हजार रूपये एवं 11 से 12 तक 1500 रूपये छात्रवृत्ति देने का संकल्प लिया है।
प्रदेश के सभी वर्गो को बीमा कव्हर देने के लिए हम 25 लाख रूपये का उपचार बीमा एवं 10 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा कराने के लिए वचन बद्ध है। गौमाता के नाम पर वोट हासिल करने वाली भाजपा ने गौमाता का अपमान किया है हम प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला के निर्माण के साथ 2 रूपये किलो गोबर खरीदी करेंगे।
शिवराज सरकार के पास नये हवाई जहाज और ऐशो आराम की सामग्री खरीदने के लिए पैसे है परंतु पेंशनर और कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए पैसे नही है। यह निर्णय का समय है आप सभी ने गेंहुँ और धान खरीदी में भृष्टाचार देखा है आपकों अपनी मेहनत की कीमत नही मिलती परंतु हमारा संकल्प है कि हम किसानों से 26 सौ रूपये प्रति क्विंटल पर गेंहुँ की खरीदी एवं धान 25 सौ रूपये प्रति क्विंटल के दामों पर करेगी।
इससे पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंडी अध्यक्ष कैलाश पटैल एवं कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ जनसंपर्क किया। सभा को संबोधित करते हुए मंडी उपाध्यक्ष कैलाश पटैल ने कहा कि भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया जिसने सदा संघ एवं पदाधिकारियों का मजाक उड़ाया उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को जिताने की अपील की।
इस अवसर पर कांग्रेस केसली ब्लाक अध्यक्ष अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं ने 20 वर्षो में जनता को ठगने और सरकारी तंत्र को धन अर्जन करने का माध्यम बनाया है भाजपा के जिन नेताओं के पास साईकिल नही थी वो आज स्कार्पियों और लग्जरी कारों में घूम रहे है। क्षेत्र में होने वाले अवैध घंधों के कारोबार में लिप्त इन नेताओं को इस बार जनता बेनकाब कर देगी। इस अवसर पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विजय गुरू, डॉ. वीरेन्द्र लोधी,निखिल चौकसे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Leave a Reply