इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान टीम इंडिया में शामिल, दक्षिण आफ्रिका के खिलाफ दूसरा मैच खेलेंगे

पहले टेस्ट में करारी हार के बाद बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी की जगह शामिल किया

Indore fast bowler Avesh Khan will join Team India and play the second match against South Africa.
Indore fast bowler Avesh Khan will join Team India and play the second match against South Africa.

(बुन्देली बाबू डेस्क) मध्य प्रदेश के इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान को 3 जनवरी से केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। पहले मैच में हुई टीम की करारी हार के बाद बीसीसीआई ने स्क्वॉड में कुछ बदलाव किये है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हे शुभकानायें प्रेषित की है।

इंदौर के निवासी आवेश खान ने 2022 में अपना वनडे और टी20 क्रिकेट में भी डेब्यू किया था। उन्हें अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किया गया है। शमी चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो चुके हैं। शमी का दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई प्रारंभिक टेस्ट टीम में नाम था। हालांकि बीसीसीआई की मेडिकल टीम की ओर से ऐसा नहीं हुआ और बाद में उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया।

पहले में टेस्ट में करारी हार के बाद हुए बदलाव
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया सेंचुरियन टेस्ट केवल तीन दिन में ही ख़त्म हो चुका है, इस मैच में भारतीय टीम काफी बुरी तरह हर गई, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को एक पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा, इस मैच के बाद बीसीसीआई ने प्रतिस्थापन की घोषणा की।

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में हरा दिया। इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त ले ली है। अब सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट तीन जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा। इस टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड में कुछ बदलाव किए हैं। बोर्ड ने तेज गेंदबाज आवेश खान को भारतीय टेस्ट टीम के साथ जोड़ा है। उन्हें मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किया गया है। शमी चोट की वजह से सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम से बाहर हो गए थे। तब बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया था।

पहले टेस्ट में हार से टीम की रैकिंग बिगड़ी
इससे पहले सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम को पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद आईसीसी ने एक और झटके देते हुए स्लो ओवर रेट के लिए भारतीय टीम के दो अंक काट लिए। हार से टीम इंडिया विश्व टेस्ट चौंपियनशिप 2023-25 चक्र की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर लुढ़क गई थी, वहीं आईसीसी के दो अंक काटने से टीम इंडिया एक स्थान और लुढ़क कर छठे स्थान पर पहुंच गई।

यह टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर लगातार पांचवीं हार थी। 2022 में जोहानिसबर्ग में भारत को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2022 में ही केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका ने फिर से सात विकेट से हराया था। इसके बाद 2022 में बर्मिंघम में इंग्लैंड ने भारत को सात विकेट से हराया था। 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने द ओवल में विश्व टेस्ट चौंपियनशिप के फाइनल में 209 रन से हराया था। वहीं, अब पारी और 32 रन से शिकस्त मिली है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी शुभकामनाऐं
इंदौर निवासी आवेश खान के भारतीय टीम में शामिल किये जाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहनयादव ने उन्हे शुभकामनाऐं दी है। अपने अधिकृत एक्स हैडिंल पर उन्हें शुभकामनाऐं देते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा कि इंदौर के होनहार युवा गेंदबाज आवेश खान जी को भारतीय टेस्ट टीम में चयनित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह समाचार समस्त प्रदेशवासियों के उत्साह को दोगुना करने वाला है। आप जमकर खेलें और अपने शहर, प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करें।

दूसरे टेस्ट के लिए ये होगी टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, और आवेश खान

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*