(बुन्देली बाबाू) आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में लगातार सक्रिय प्रधानमंत्री मोदी ने जबलपुर में रानी दुर्गावती की 500 वी जयंती के अवसर पर एक विशाल जन सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होने केन्द्र और राज्य की डबल इंजन की सरकारों को गरीबो की सरकार बताते हुए मध्यप्रदेश को विकास में टॉप पर पहुँचाने की गारंटी दी।
चुनावी रथ में सवार होकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष के साथ सभा स्थल पहुँचे प्रधानमंत्री ने भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता वंचितों को वरीयता है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से महिलाओं को उनका हक देने का काम भी भाजपा ने किया है। भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है। अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए कुछ लोग प्रपंच कर रहे हैं। लेकिन मोदी की गारंटी है एमपी विकास में टॉप पर आएगा।
दुनिया के किसी देश में रानी दुर्गावती जैसा कोई उनका नायक होता, नायिका होती, तो वो देश पूरी दुनिया में उछल कूद करता। आजादी के बाद हमारे देश में भी यही होना चाहिए था, लेकिन हमारे महापुरुषों को भुला दिया गया। हमारे तेजस्वी, तपस्वी, त्याग और तपस्या की मूर्ति वीरों और वीरांगनाओं को भुला दिया गया।
जिस दल ने इतने सालों तक देश में सरकार चलाई, उसने आदिवासियों को सम्मान नहीं दिया। आदिवासियों के योगदान को पहचान नहीं दी? देश को पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति देने का सौभाग्य भी भाजपा को मिला। आजादी के बाद दशकों तक जो दल सरकार में बैठा रहा, उसने एक ही काम किया, एक ही परिवार की चरण वंदना की। देश की परवाह नहीं की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में कहा कि श्ना गरीबों का पैसा लूटने दूंगा और ना ही कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी भरने दूंगा। हमने जनधन, आधार और मोबाइल की ऐसी त्रिशक्ति बनाई कि कांग्रेस का भ्रष्ट तंत्र तहस नहस हो गया। आज गरीबों का पैसा गरीबों के हित में लग रहा। मोदी ने कहा 2014 के पहले हजारों करोड़ के घोटाले हेडलाइन बना करते थे। गरीबों पर खर्च होने वाला पैसा कांग्रेस नेताओं की तिजोरियों में जा रहा था। हमने कांग्रेस सरकार की बनाई भ्रष्ट व्यवस्थाओं को बदलने का अभियान चलाया।
रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान का शिलान्यास
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के मौके पर वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान का शिलान्यास किया। साथ ही दुर्गावती स्मारक पर डाक टिकट और सिक्के भी जारी किए। प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से ही देश के अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े 12 हजार 600 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया।
6 माह में 9 बार एमपी आये मोदी
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में लगाकार दौरे कर रहे प्रधानमंत्री विगत 6 माह में 9 बार आ चुके है, प्रदेश के सागर जिले में प्रधानमंत्री के 2 कार्यक्रम हो चुके है। अगर पिछले पखवाड़े को ही देखे तो पीएम मोदी का 11 दिन में एमपी का ये तीसरा दौरा है। इसके साथ उनके प्रमुख रणनीतिकार गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे है।
Leave a Reply