जिला पंचायत उपाध्यक्ष के औचक निरीक्षण में बंद मिली शालाये, पानी में भींग रहे थे बच्चे

पंचनामा कार्रवाई कर विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश

During the surprise inspection of the District Panchayat Vice President, schools were found closed, children were getting drenched in water.
During the surprise inspection of the District Panchayat Vice President, schools were found closed, children were getting drenched in water.

(देवरीकलाँ) जिले के जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिले के शिक्षा समिति अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर ने गुरूवार को देवरी विकासखंड के स्कूलों का निरीक्षण किया जिसमें स्कूली शिक्षक नदारद मिले और बच्चे स्कूल खुलने के इंतजार में बाहर पानी भीगते मिले। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराते हुए नाराजगी व्यक्त की गई एवं पंचनामा कार्रवाई की गई।

विगत गुरूवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष एड देवेन्द्र सिंह ठाकुर के द्वारा देवरी विकासखंड के महाराजपुर संकुल का झमारा हाई स्कूल एवं प्राथमिक शाला रमखिरिया का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान हाईस्कूल झमारा में 11.40 बजे ताला लगा पाया गया स्कूल के बाहर भीगते बच्चों से जिला पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा पूछने पर उन्होने बताया कि अभी तक पदस्थ कोई भी शिक्षक नही आये है। बच्चों का कहना था कि स्कूल हमेशा 12 के आसपास ही खुलता है। इसी शाला परिसर में मिडिल स्कूल भी शामिल है जो बंद पाया गया इसी प्रकार ग्राम रामखिरिया में 11.10 बजे पहुंचने पर शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। बाद में शिक्षिका अहिरवार पहुंची समय पर पहुंचने के निर्देश दिए।

भवन जर्जर, क्लास रूमों में भरा पानी तो नाराज बच्चों ने की स्कूल की तालाबंदी

ग्राम सिलकुही में 11 बजे स्कूल बंद पाया गया। स्कूली बच्चे बाउंड्री वॉल फांदकर स्कूल में प्रवेश कर इंतजार करते पाये गए। बच्चों एवम स्थानीय लोगों चर्चा में बताया कि पदस्थ शिक्षक बड़कुल जी एवम यादव जी हमेशा 11 बजे के बाद ही आते है समय पर न पहुँचने के कारण स्कूल बिलंब से खुलता है। भ्रमण के दौरान समीपस्थ टोला के बच्चे भी स्कूल न आकार खेलते हुए पाए गए। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सागर,बीईओ देवरी को सूचित कर जबाबदेह कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।

देवरी नगरपालिका प्रशासन ने धराशाई किया जर्जर बसस्टेंड का यात्री प्रतीक्षालय

सागरः शाहपुर के हरदौल मंदिर परिसर में कच्ची दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत 3 घायल

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*