देवरी में कार से अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने अल्टो से पकड़ी 16 पेटी शराब

मुखबिर की सूचना पर ग्राम मानेगांव के समीप 3 आरोपी शराब सहित धरे गये

Smuggling of illegal liquor by car in Deori, police caught 16 boxes of liquor from Alto.
Smuggling of illegal liquor by car in Deori, police caught 16 boxes of liquor from Alto.

(देवरीकलाँ) देवरी थाना क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी और गांव गांव हो रहे शराब विक्रय के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देश पर देवरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर थाना अंतर्गत ग्राम मानेगांव के समीप एक अल्टो कार से 16 पेटी अवैध बरामद कर 3 आरोपियों को गिरप्तार किया है। पुलिस के अनुसार उक्त शराब विक्रय के लिए लाई जा रही थी।

देवरी थाना पुलिस के मुताबिक विगत सोमवार रात्रि उसे मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफेद अल्टो कार में ग्रामीण रास्तो से होकर अवैध शराब तस्करी कर विक्रय के लिए लाई जा रही है। जिस पर कार्रवाई करते हुए देवरी थाना की पुलिस टीम ने ग्राम मानेगांव से आ रही एक बिना नंबर की अल्टो कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें 16 पेटी देशी लाल मसाला अवैध शराब पाई गई। आरोपियों से पूछताछ करने पर वह उक्त शराब से संबंधित कागज प्रस्तुत नही कर सके। आरोपियों को गिरप्तार कर उनके कब्जे से 72 हजार कीमत की अवैध शराब एवं 1 लाख 50 हजार कीमत की अल्टो कार जब्त की गई है।

बाइक सवार को बचाने की कोशिश में ट्रेक्टर ट्राली पलटने से 3 की मौत 42 सवार घायल

कार्रवाई के संबंध में थाना प्रभारी रोहित डोंगरे का कहना है कि मामले में बाली उर्फ बालाप्रसाद पिता राजकुमार निवासी मरामाधौ थाना केसली, शुभम पिता महिपाल गौड़ निवासी मरामाधौ थाना केसली एवं लक्ष्मण पिता हेमराज आदिवासी निवासी ग्राम डोंगरसलैया थाना देवरी से शराब जब्त कर उन्हे गिरप्तार किया गया है। शराब के स्त्रोत के सबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि उक्त संबंध में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक राजीव तोमर, आरक्षक महेन्द्र, आरक्षक मनीष तिवारी, आरक्षक वीरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही

शाहगढ़ दमोह मार्ग पर क्रूड ऑयल से भरा टैंकर पलटा, ऑयल लूटने के लिए ग्रामीणों में लगी होड़

ग्रामीण मार्गो से हो रही शराब तस्करी
देवरी एवं केसली क्षेत्र के सक्रिय शराब तस्करों द्वारा अब ग्रामीण मार्गो से होकर अवैध शराब तस्करी की जा रही है। मुख्य मार्गो पर पुलिस सर्च से बचने के लिए अब तस्कर ग्रामीण मार्गो से होकर गुजर रहे है। पुलिस की मौजूदा कार्रवाई में जब्त शराब पेटियों पर डीएसआर डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड ग्राम मैहर जिला सागर अंकित है। तो इस बात की तस्दीक करता है कि उक्त शराब जिले से ही तस्करी के लिए विक्रय की गई है, जिसे अवैध रूप से ग्रामीण क्षेंत्रों में विक्रय किया जाना था। उक्त शराब के बैच नंबर से संबंधित लाईसेंस धारक की असलियत सामने आ सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों में गांव गांव हो रहे अवैध शराब विक्रय पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा ऐसे मामलों में अवैध शराब के स्त्रोतों पर बड़ी कार्रवाई आवश्यक है।

एसडीएम ने पति को नामिनी नही बनाया, तो उसने तकिये से मुँह दबाकर हत्या कर दी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*