कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव ने विधानसभा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया

आचार संहिता का पालन करते हुए 4 व्यक्तियों के साथ पहुँचे कार्यालय

Congress candidate Harsh Yadav filed assembly nomination papers
Congress candidate Harsh Yadav filed assembly nomination papers

(देवरीकलाँ) देवरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव ने देवरी स्थित निर्वाचन कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। रैली जमावड़े एवं शोर गुल से पृथक अपने 4 पार्टी साथियों के साथ नामांकन जमा करने पहुँचे कांग्रेस प्रत्याशी ने इसके पूर्व विद्युत मंडल कार्यालय के बाहर स्थित देवी मंदिर में पूजा अर्चना की एवं निर्वाचन कार्यालय पहुँचकर अपना नाम निर्देशन पत्र जमा कराया।

कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए चुनावी लड़ाई को क्षेत्र जनता की लड़ाई बताया उन्होने कहा कि प्रदेश बदलाव के मुहाने पर है, एक बार फिर कमलनाथ सरकार आ रही है। आने वाला समय देवरी विधानसभा क्षेत्र की उम्मीदों को पूरा करने वाला स्वर्णिम काल होगा। उन्होने कहा कि विगत समय में देवरी विधानसभा क्षेत्र ने लगातार सोतेला व्यवहार सहा है। क्षेत्र के किसान भाईयो और युवाओं के हितो पर डाका डाला गया है। परंतु अब नई सरकार के साथ क्षेत्र देवरी-केसली क्षेत्र विकास नया अध्याय लिखने जा रहा है।


उन्होने कहा कि विगत 10 वर्षो में वह क्षेत्र के प्रतिनिधि और जनता के सेवक होने के नाते वह क्षेत्र की समस्यायें सड़क से सदन तक उठाते रहे है। उनका क्षेत्र की जनता से जीवांत संपर्क है जिसके कारण जनता उन्हे एक बार फिर प्रचण्ड मतों से जितायेगी। उन्होने कहा कि मौजूदा चुनाव देवरी-केसली क्षेत्र के भविष्य का चुनाव है यह कई मायनों में महत्वपूर्ण है, यह चुनाव तय कर देगा कि क्षेत्र की जनता अपनी अगली पीढ़ी को क्या देना चाहती है।

इस चुनाव में निश्चत रूप से भय और आतंक फैलाकर जनता का शोषण करने वाले अराजक तत्वों को जनता आईना दिखायेगी। क्षेत्र में गुण्डो, अपराधियों और नशा तस्करों के रहनुमा बने इन मौका परस्तों को जनता नकार देगी।

उन्होने कहा कि जनता जानती है कि नशे में मदहोश लड़खड़ाते कदमों से विकास के लंबे रास्ते तय नही होते,
जो 15 वर्षो तक मुँह छिपाकर बैठे रहे वह जनता के हितैषी कैसे हो सकते है। किसानों के समस्याओं के संघर्ष और कोरोना जैसी आपदा में भी जो रास रंग में डूबे रहे लोगो से जनता को कोई उम्मीद नही है। आने वाला कल देवरी-केसली क्षेत्र का है जिसे न गुण्डों की फौज रोक सकती है न ही काली कमाई के पैसों की ताकत।

श्री यादव ने कहा कि क्षेत्र की जनता उनके साथ खड़ी है यह क्षेत्र के हितो और भविष्य के साथ सौदबाजी करने वाले व्यक्ति बेनकाब हो चुके है। जनता के आशीर्वाद उनके साथ है और वह क्षेत्र गरीब, किसान और युवाओं के हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। सादगी के साथ चुनाव फार्म जमा कराये जाने के संबंध में उन्होने कहा कि उनके पास जनता की ताकत है उन्हे किसी आडंबर या प्रदर्शन की आवश्यकता नही है जो शक्तिहीन हो चुके है वह भय और आतंक का जमावड़ा कर जनता को भयभीत करने का प्रयास अवश्य करेंगे। परंतु जनता उन्हे करारा जबाब देगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*