राममय होगा मध्यप्रदेश, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का साप्ताहिक उत्सव

7 दिवसों तक होंगे विविध आयोजन, जिला कलेक्टरों को निर्देश

Madhya Pradesh will be Rammay, weekly celebration of Ram Lalla's Pran Pristha
Madhya Pradesh will be Rammay, weekly celebration of Ram Lalla's Pran Pristha

(बुन्देली बाबू) अयोध्या स्थित रामजन्म भूमि में निर्मित हो रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को हो रही श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मध्यप्रदेश में साप्ताहिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इस मौके पर मोहन यादव सरकार पूरे मध्य प्रदेश को राममय करने की तैयारी में जुटी है। इस अवसर पर प्रभुख धार्मिक स्थलों में विशेष आयोजन सहित सभी मंदिरों में रामधुन, भजन-कीर्तन होंगे। जगह-जगह प्रभात फेरी निकाली जाएंगी।

भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को मध्य प्रदेश में सात दिन तक उत्सव मनाने की तैयारी है। एमपी की मोहन सरकार ने सभी कलेक्टर को धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की तरफ निर्देश जारी किए हैं। 16 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रत्येक मंदिर में जन सहयोग से राम कीर्तन आदि का आयोजन कराया जाए। पूरे प्रदेश के समस्त मंदिरों में दीप प्रज्वलित कराया जाए। अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की जा रही है। इस दिन मध्य प्रदेश में सात दिन तक उत्सव मनाने की तैयारी है। मध्य प्रदेश सरकार ने जिले के सभी कलेक्टरों को इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया है। 16 जनवरी से 22 जनवरी तक कार्यक्रम होंगे।

डॉ मोहन यादव की सरकार ने सभी कलेक्टर को धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की तरफ निर्देश जारी किए हैं कि 16 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रत्येक मंदिर में जन सहयोग से राम कीर्तन आदि का आयोजन कराया जाए। पूरे प्रदेश के समस्त मंदिरों में दीप प्रज्वलित कराया जाए। हर घर में दीपोत्सव के लिए आमजन को जागृत किया जाए।

राममय होगा मध्यप्रदेश ये है सरकार के निर्देश

  • प्रदेश के मुख्य मंदिरों में टी.व्ही. स्क्रीन लगाकर अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जायेगा।
  • मंदिरों में राम कीर्तन, दीप प्रज्जवलन और प्रत्येक घर में दीपोत्सव।
  • स्पेशल ट्रेनों तथा सड़क मार्गों से अयोध्या जा रहे तीर्थ-यात्रियों के सम्मान/स्वागत की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जायेंगी।
  • प्रदेश के प्रत्येक मंदिर में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक राम कीर्तन का आयोजन कराया जायेगा।
  • सभी ग्राम पंचायतों में श्रीराम कथा साप्ताह मनाया जायेगा, जिसमें गायन, कथा-वाचन, रामरक्षा स्रोत, रामचरित मानस पाठ आदि पर प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी।
  • प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्यमंत्री की ओर से प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे। पुरस्कार वितरण 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर होगा।
  • सभी सरकारी इमारतों, कार्यालयों तथा स्कूल एवं कॉलेजों में साज-सज्जा की जायेगी।
  • संस्कृति विभाग द्वारा श्रीरामचरित लीला समारोह 11 से 21 जनवरी, 2024 तक रतलाम, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, खण्डवा, आगर-मालवा, देवास, सीहोर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, अनूपपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, रीवा एवं दमोह में आयोजित किये जायेंगे।
  • अलग-अलग स्थानों पर जन-अभियान परिषद ख्सरकारी संस्थान, के सहयोग से 11 से 22 जनवरी तक प्रभात-फेरी एवं कलश-यात्रा, 22 जनवरी को मंदिरों, पवित्र नदियों, जलाशयों में दीपदान एवं प्रकाश व्यवस्था
  • 11 से 22 जनवरी के बीच प्रदेश के 28 पवित्र स्थलों पर श्रीरामचरित लीला समारोह के साथ चित्रकूट एवं ओरछा में आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक परिचर्चा, नृत्य-नाटिका, भजन संध्या का आयोजन भी किया जायेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*