(देवरीकलां) गौरझामर वन परिक्षेत्र के ग्राम पड़रई में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई कर वन परिक्षेत्र की टीम ने तस्करी के लिए जा रही अवैध सागौन से भरी फोर्स ट्रेक्स तूफान वाहन को जब्त कर उससे 90 हजार कीमत की अवैध सागौन जब्त की है। वन विभाग की कार्रवाई की भनक पाकर आरोपी वाहन छोड़कर भाग गया जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह वन परिक्षेत्र गौरझामर अधिकारी को मुखबिर के जरिये ग्राम पड़रई में अवैध सागौन की तस्करी किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर उन्होने वनमण्डल अधिकारी दक्षिण सागर एवं उपवनमण्डल अधिकारी देवरी के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए ग्राम पड़रई निवासी रामबाबू पिता प्रभु यादव के खेत पर अमले के साथ छापामार कार्रवाई की। जिसमें खेत में रखी एक फोर्स ट्रेक्स (तूफान) गाड़ी से अवैध सागौन लठ्ठे बरामद किये गये है। वन विभाग के छापे की भनकर पाकर आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। वन विभाग की टीम द्वारा मौके पर जब्त की गई सागौन की कीमत 90 हजार रूपये आंकी गई है।
राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तो का आतंक, एक दिन में 41 लोगो को काटा
वाहन को तस्करी के लिए किया मोडीफाईड
सागौन तस्कर द्वारा लकड़ी की तस्करी के लिए फोर्स कंपनी की ट्रेक्स तूफान गाड़ी की पिछली सीटे हटाकर उसे मोडीफाईड किया गया था ताकि उसमें सागौन लठ्ठे आसानी से रखे जा सके। वन विभाग द्वारा तस्करी के लिए प्रयुक्त किये जा रहे उक्त वाहन की जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में वन अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।
ये रहे कार्रवाई में शामिल
वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपांकर सिंह की अगुवाई में की गई कार्रवाई में एस.ए.एफ. एएसआई राजकुमार चौधरी, आरक्षक यशवंत सिंह, राहुल कुमार, एवं वन अमले में डिप्टी बृजनारायण तिवारी, साजिया तरन्नुम खॉन, संतोष दीक्षित, गोपाल राजपूत, वनरक्षक नीतेश अहिरवार, आशीष गुप्ता, निरंजन मराबी एवं कार्तिक खरे वाहन चालक मनोहर यादव, कमलकिषोर यादव एवं श्याम अहिरवार शामिल रहे।
सिलारी मंदिर में राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई
Leave a Reply