अनुशासन से ही लक्ष्यों प्राप्ति, शिक्षा के साथ खेल आवश्यक – सांसद राजबहादुर

जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान सागर में जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं संपन्न

Achieving goals only through discipline, sports along with education are necessary - MP Rajbahadur
Achieving goals only through discipline, sports along with education are necessary - MP Rajbahadur

(बुन्देली बाबू ) अनुशासन के माध्यम से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं, शिक्षा के साथ खेल आवश्यक उक्त विचार सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान सागर में आयोजित जोन स्तरीय डाइट खेलकूद एवं साहित्यिक प्रतियोगिता 2023 के समापन अवसर पर व्यक्त किए।

इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य श्री जय सिंह बरखड़े, शिक्षक श्री अखिलेश पाठक, श्री ए पी सिंह प्रवीण गौतम, सुश्री रविकांत जैन सहित अन्य शिक्षक छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम में सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि अनुशासन के माध्यम से ही आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं अब आप सभी आने वाली भविष्य में शिक्षक की भूमिका में होगी इसलिए आप सभी अपना व्यवहार एवं अनुशासन इस प्रकार बनाएं कि आपके द्वारा दिए जाने वाला ज्ञान बच्चों को अच्छे से समझ में आ सके। उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों को इस प्रकार करें कि वह अपना भविष्य उज्जवल कर सके।

उन्होंने कहा कि कोई उम्र नहीं होती किसी भी उम्र में खेल को खेला जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैं स्कूल शिक्षा से लेकर आज तक लगातार खेल रहा हूं इसलिए स्वस्थ एवं फिट हू। सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है इसलिए आप अच्छी मार्गदर्शन बनकर समाज का आगे बढ़ने का कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि जो आज प्रतियोगी ने पराजय प्राप्त की है वह निराश ना हो आगे प्रयास करें और अनुशासन से खेले और विजय प्राप्त करें । कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्री जय सिंह बरखड़े ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन एवं स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर श्रीमती सविता मिश्रा श्रीमती श्रद्धा दुबे श्रीमती कल्पना शर्मा सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शालिनी जैन ने किया जबकि आभार श्री अखिलेश पाठक ने माना।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*