सिंगपुर गंजन क्रांतिकारियों की वीरभूमि यहाँ भय और गुण्डाराज नही चलेगा

कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव ने गांव गांव किया जन संपर्क मतदाताओ से सहयोग मांगा

Singapore-Ganjan, the battlefield of revolutionaries, fear and hooliganism will not work here.
Singapore-Ganjan, the battlefield of revolutionaries, fear and hooliganism will not work here.

मुवीन खान (देवरीकलाँ) देवरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव ने देवरी विकासखण्ड के सिंगपुर गंजन क्षेत्र में जन संपर्क कर ग्रामीणों से कांग्रेस को मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर सिंगपुर के साप्ताहिक बाजार में कांग्रेस द्वारा आयोजित सभा में कांग्रेस वक्ताओं ने भाजपा पर गुण्डागर्दी और भय फैलाने का आरोप लगाया।

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष यादव ने कहा कि सिंगपुर गंजन की भूमि वीर भूमि है जिसने तानाशाही का पुरजोर विरोध किया है और आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया है इस भूमि ने आतंक का विरोध कर अंग्रेजो खदेड़ दिया। उन्होने कहा कि मौजूदा चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण है, यह क्षेत्र की दशा और दिशा तय करेगा। यह तय करेगा कि आप क्षेत्र को किस तरफ ले जाना चाहते है छल कपट धनबल, बाहुबल और भृष्टाचारियों की फौज है।

दूसरी तरफ जनता जनार्दन का आर्शीवाद और कमलनाथ का विश्वास है। कुछ लोग डर और आतंक फैलाकर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे है। परंतु यह भूमि क्रांतिकारियों की वीर भूमि है यहाँ डर और आतंक नही चलेगा।

उन्होने कहा कि आज पूरे प्रदेश में गांव गांव गौवंश भटक रहा है फसलों को नुकसान हो रहा है, सड़कों पर आवागमन प्रभावित हो रहा है, जन धन की हानि हो रही है, परंतु भाजपा के लिए गौमाता सिर्फ वोट का जरिया है, कमलनाथ सरकार ने गौवंश के लिए 1 हजार गौशालाये बनाई थी अब हम हर ग्राम में गौशाला बनायेंगे ताकि गौवंश सुरक्षित हो और किसान को नुकसान से
बचाया जा सके गौसेवा को बढ़वा देने के लिए हमारी सरकार 2 रूपये किलो गोबर और 5 रूपये लीटर गौमूत्र खरीदेगी।

उन्होने कहा कि बच्चे पढ़ना चाहते है परंतु पैसे की कमी के कारण पढ़ नही पाते इसलिए कमलनाथ सरकार हर बच्चे को छात्रवृत्ति देकर उनकी शिक्षा को सुनिश्चत करेगी। कक्षा 1 से 8 तक 500 रूपये, 9 से 10 को 1 हजार रूपये एवं 11 से 12 कक्षा के बच्चों को 1500 रूपये प्रतिमाह देगी। उन्होने कहा कि भाजपा शासन ने 20 वर्षो तक किसानों का शोषण किया है उन पर अत्याचार किये है परंतु कांग्रेस सरकार बनने के बाद उन्हे उनके श्रम की सही कीमत दी जाएगी। कमलनाथ का वचन है कि हम किसानों का गेंहु 26 सौ से 3 हजार रूपये क्विंटल खरीदेंगे और धान के लिए 25 सौ से 3000 रूपये देंगे।

उन्होने कहा कि हम न तो अत्याचार करना पसंद करते है न अत्याचार सह सकते है, यदि कोई हमारी जनता के साथ अत्याचार करेगा तो हम उसका जबाब देंगे। इस क्रांतिकारी भूमि पर मैं जब भी आता हूं तो मुझे 2003 का चुनाव याद आ जाता है जब
आप सभी ने मुझे अपार स्नेह दिया था। कमलनाथ की सरकार में इस प्रदेश को विकास की उम्मीद जागी थी, लोगो को भरोसा था कि प्रदेश की दशा बदलेगी परंतु प्रदेश के सौदेबाजों ने आपका जनादेश हथिया लिया। 1

5 माह की सरकार में क्षेत्रवासियों को उम्मीदे थे, सिंगपुर के किसानों की सिंचाई की समस्या और कठौतिया के भाईयों की पेयजल की समस्या को दूर करने की तैयारी थी परंतु भाजपा के विश्वासघात ने हमारे अवसर छीन लिऐ। जिस व्यक्ति को पार्टी ने मंडी अध्यक्ष बनाया, जिला सहकारी बैंक का अध्यक्ष बनाया, विधायक बनाया तीन बार पार्टी का प्रत्याशी बनाया वो जब पार्टी का नही हुआ तो आपका क्या होगा।

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता गौरव पाड़े ने कहा कि लंबे समय से न शिक्षक भर्ती हो रही है न पटवारी भर्ती न पुलिस भर्ती हो रही है। बस भर्तियों का दिखावा हो रहा है पेपर लीक हो रहे है, भर्ती परीक्षाये मजाक बन गई है। उनके 5 वर्षो तक परिणाम घोषित नही होते।

भाजपा सरकार में नौकरी उसको मिलती है जिसके पास रिश्वत में देने के लिए 15 लाख रूपये है। किसी किसान के बेटे को नौकरी इसलिए नही मिल पाती क्योकि उसके पास रिश्वत देने के लिए 15 लाख रूपये नही है। आप अपने बच्चों को बड़ी आशाओं के साथ पढ़ाते है आप पेट काटकर उन्हे इंजीनियरिंग और उच्च शिक्षा कराते है परंतु सरकार आपको ठेंगा दिखाती है। आप 20 वर्षो से ठगे जा रहे है आपके बच्चों का भविष्य आपके सामने है आने वाली पीढ़ी के लिए बदलाव लाये ताकि उनका जीवन खुशहाल रहे है।

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंडी अध्यक्ष कैलाश पटैल ने कहा कि ये चुनाव भाजपा और कांग्रेस का चुनाव नही बल्कि शांति और अराजकता के बीच का चुनाव है। भाजपा नेताओं ने एक बाहरी व्यक्ति को थोपकर भाजपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया है।

यदि भाजपा ने सही निर्णय लिया होता तो मैं भाजपा के साथ खड़ा होता परंतु पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं का अपमान सहन नही किया जा सकता। मौजूदा चुनाव सत्य और असत्य के बीच है, क्षेत्र को आतंक और गुण्डाराज में ढकेलने का प्रयास किया जा रहा है, परंतु जनता इसका करारा जबाब देगी। सभा को पूर्व जनपद उपाध्यक्ष महेन्द्र पटैल, रजनीश जैन, अनंतराम रजक सहित अन्य कांग्रेस वक्ताओं ने संबोधित किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*