मालथोन पुलिस ने पकड़ी 1 करोड़ कीमत की अवैध विदेशी मदिरा

संदिग्ध ट्रक में अवैध परमिट पर भरकर लाई जा रही थी

Malthon police caught illegal foreign liquor worth Rs 1 crore
Malthon police caught illegal foreign liquor worth Rs 1 crore

सुरेन्द्र जैन ( मालथौन) मालथौन पुलिस द्वारा टोल बैरियर पर चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध ट्रक से लगभग 1 करोड़ कीमत की अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है। जो कालातीत हो चुके परमिट पर अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी। मामले में पुलिस द्वारा ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सागर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के थाना प्रभारियो को अवैध शराब के परिवहन बिक्री को पूरी तरह से रोकने निर्देश दियेग गये है। जिसके बाद जिले विभिन्न थानों द्वारा अवैध शराब परिवहन को लेकर सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी मालथोन श्री योगेंद्र सिंह दांगी द्वारा सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को अधिक सक्रिय कर बॉर्डर एवं मालथोन टोल बैरियर पर सक्रियता से चेकिंग लगाई गई थी।

इसी के परिणाम स्वरूप आरटीओ बेरियर पर मालथोन पुलिस को चेकिंग के दौरान एक ट्रक क्र. आरजे 11 जीबी 0990 ललितपुर तरफ से आकर संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर चेक किया गया। जिसमें कुछ संदिग्ध माल भरे होने की संभावना पर उक्त ट्रक में मौजूद ट्रक के चालक से उसका नाम पता पूछे जाने पर उसके द्वारा अपना नाम रवि प्रजापति पिता छविराम प्रजापति उम्र 32 निवासी शंकरपुर जय भोले नगर ट्रासपोर्ट नगर थाना बहोडापुर जिला ग्वालियर का होना बताया तथा पूछे जाने पर ट्रक में करीब 1350 पेटी ओल्ड मंक रम के काँच की बोतले जिनमें 750 एमएल बोतल की 600 पेटी 350 एमएल की 150 पेटी तथा 180 एमएल की 600 पेटी शराब होना बताते हुये।

उक्त शराब का आबकारी विभाग द्वारा जारी ट्रासपोर्ट परमिट एवं संधु ट्रासलोजिस्टिक प्राईवेट लिमिटेड की बिलटी पेश किया जिसका रूट रायरू महेरा टोल प्लाजा डबरा, दतिया, डगराये टोल प्लाजा, झांसी यूपी, बबीना टोल प्लाजा, बिघाखेत टोल प्लाजा यूपी, ललितपुर यूपी, मालथौन टोल प्लाजा, दमोह, एफएलडब्लूएच करमेता का होना तथा परमिट की वैधता 4 नवबंर के 6.53 बजे तक का होना पाया गया। उक्त परमिट का क्यूआर कोड स्केन करने पर परमिट कालातीत होना पाया गया।

उक्त शराब के परमिट की समय अवधि बीत जाने से उक्त शराब अवैध होना पायी गयी ट्रक का गेट खोल कर देखे जाने पर उक्त ट्रक में ओल्ड मंक रम अंग्रेजी शराब की पेटिया भरी पायी गयी। ट्रक चालक द्वारा प्रस्तुत किये गये परमिट के आधार पर ट्रक में कुल 1350 ओल्ड मंक रम अंग्रेजी शराब की पेटियां कुल 11934 बल्क लीटर जिसकी बाजारू अनुमानित कीमत 9720000 होना पायी गयी। जो वाहन में मौजूद चालक का कृत्य आवकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय होना पाये जाने से

आरोपी रवि प्रजापति पिता छविराम प्रजापति उम्र 32 निवासी शंकरपुर जयभोले नगर ट्रासपोर्ट नगर थाना बहोडापुर जिला ग्वालियर के अवैध कब्जे से मय ट्रक पुराना इस्तेमाली कीमती करीब 35 लाख रूपये को मय दस्तावेजो के समक्ष गवाहान मौके पर जप्त किया जाकर कब्जा पुलिस लिया गया। जप्तशुदा शराब की गिनती किये जाने पर 750 एमएल बोतल की 600 पेटी, 375 एमएल की 150 पेटी तथा 180 एमएल की 600 पेटी इस तरह कुल 1350 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की होना पायी गयी।

उक्त शराब एवं ट्रक की जप्ती कार्यवाही में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह दांगी, परिवहन चेकपोस्ट मालथौन प्रभारी, रत्नाकर उईके (आरटीआई), राजेश सिंह ठाकुर, जयसिंह, जितेन्द्र लोधी, रोहित यादव, स्वदेश परिहार, अरविन्द्र कुमार, विक्रम प्रताप, सचिन यादव, आशीष गौतम का सराहनीय योगदान रहा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*