रहली में भाजपा का प्रचार वाहन बेकाबू होकर पलटा 3 कार्यकर्ताओं की मौत, 8 घायल

भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव ने प्रचार रोका घायलों को देखने अस्पताल पहुँचे

BJP's campaign vehicle went out of control and overturned in Rahli, 3 workers died, 8 injured.
BJP's campaign vehicle went out of control and overturned in Rahli, 3 workers died, 8 injured.

(सागर) रविवार शाम सागर जिले की रहली विधानसभा में ग्राम बागरोन एवं बरखेड़ा के मध्य मुख्य सड़क पर भाजपा का प्रचार वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार 3 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई जबकि अन्य 8 घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशी प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव का प्रचार करनें जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसमें तीन लोगों का दुःखद निधन हो गया है, और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल है, घटना रहली विधानसभा के तहत आने वाले बरखेड़ा और बागरोन गांव के बीच की बताई गई है।

दुर्घटना के चलते वाहन में भरी चुनाव की सामग्री सड़क पर बिखर गई। हादसे की सूचना के तत्काल बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसने घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुँचाया। झाटना में 11 लोग घायल जानकारी है इनमें चार लोगों को गंभीर चोटें आई थी। इन सभी को पहले रहली सामुदायिक स्वस्थ केंद्र ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे मकरोनिया स्थित निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ उपचार के दौरान तीन कार्यकर्ताओं ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का उपचार कराया जा रहा है मंत्री पुत्र दीपू भार्गव घायलों के उपचार में मुस्तेद दिखे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सड़क हादसे में गुंजोरा निवासी देवेंद्र अहिरवार, दिनेश ,लच्छू, शुभम ,मुन्ना ,केशव, प्रीतम, सतीश, राजेश अहिरवार, लखन अहिरवार सहित 11 लोग घायल हुए थे। जिसमें राजेश अहिरवार लखन अहिरवार एवं एक अन्य कार्यकर्ता की मौत होने की बात सामने आई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*