(बुन्देली बाबू सागर) राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर लगातार सामने आ रहे हिट एण्ड रन के मामले चिंता का सबब बन गये है, बीते 24 घंटे में एक ही स्थान पर दो दुर्घटनाओं ने हाईवे के सुरक्षित यातायात पर सवाल खड़े कर दिये है।
देवरी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 छीर वायपास पर खत्री ढाबा के सामने शुक्रवार दोपहर लगभग 3 बजे तेज रप्तार अज्ञात कंटेनर की टक्कर से बाइक पर सवार 2 युवतियों की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही गुरूवार रात्रि में उसी स्थान पर अज्ञात ट्रक बाईक सवारों को टक्कर मारकर भाग गया जिसमें बाईक सवार 2 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर देवरी थाना क्षेत्र में एनएच-44 पर खत्री ढाबा के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने बाईक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाईक चालक उछलकर दूर सड़क के किनारे जा गिरा एवं बाईक पर सवार युवतिया सड़क पर गिरकर कंटेनर के टायर की चपेट में आ गई जिससे उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के बाईक चालक संतोष चढ़ार निवासी तिलकगंज वार्ड सागर अपनेे साथ बाईक पर दो सगी बहनों प्रियंका चढ़ार एवं पद्मा चढ़ार को लेकर बाईक से बरमान किसी धार्मिक पूजन के लिए जा रहा था। इसी दौरान सागर-नरसिंहपुर मार्ग पर देवरी छीर वायपास पर वह पीछे से आ रहे तेज रप्तार कंटेनर ने बाईक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा बनाया। शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए हैं। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर रही है। वहीं टक्कर मारकर भागे वाहन की तलाश की जा रही है।
गुरूवार रात्रि में उसी स्थान पर अज्ञात ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मारी
वही विगत गुरूवार रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग 44 छीर वायपास खत्री ढाबा के सामने उसी स्थान पर अज्ञात ट्रक बाईक सवार ग्रामीणों को टक्कर मारकर फरार हो गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी विकासखण्ड के छिंदली ग्राम निवासी शिवनारायण पिता महादेव साहू 45 वर्ष एवं छोटेलाल पिता हल्ले हरिजन 40 वर्ष बाईक से देवरी आये थे एवं रात्रि में बाईक पर सवार होकर वापिस लौट रहे थे।
उसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रप्तार ट्रक ने लापरवाही पूर्वक चालन कर उन्हे टक्कर मार दी जिससे वह उछलकर दूर जा गिरे जिससे उन्हे गंभीर चोटे आई है। 108 सेवा से उन्हे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र देवरी में भर्ती कराया गया था जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे जिला चिकित्सयालय रिफर किया गया है।
लगातार सामने आ रहे हिट एण्ड रन के मामले
राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर हिट एण्ड रन के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, ऐसे मामलों में वाहनों के अज्ञात होने के कारण पुलिस को विवेचना में पेचीदगियों का सामना करना पड़ता है और अधिकांश मामलों में मामले के दोषी वाहन चालक साफ निकलते है और पीड़ित परिवार बीमा क्लेम से वंचित रह जाता है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर गौरझामर देवरी और महाराजपुर थाना क्षेत्र में ऐसे कई चिन्हत स्थान है जिन्हे दुर्घटना संवेदी माना गया है, उक्त स्थानों पर लगातार दुर्घटनाओं के मामले सामने आने के बाद भी कोई सुरक्षा मानकों, संकेतकों सहित गति नियंत्रण संबंधी कोई ठोस उपाय अब तक सामने नही आये है। जिसके कारण वाहन दुर्घटनाओं और हिट एण्ड रन के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है।
Leave a Reply