(देवरीकलाँ) महाराजपुर थाना के ग्राम बिजौरा में मंगलवार रात्रि ग्राम पंचायत के सरपंच एवं उसके परिजनों से एक दर्जन से अधिक सशस्त्र हमलावरो ने घर पहुँचकर निर्ममता से मारपीट की गई । एवं वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना में 5 लोग घायल हुए है जिसमें 2 महिलाओं के साथ मारपीट किये जाने की बात सामने आई है।
घटना के घायल ग्राम पंचायत बिजौरा से सरपंच नीलेश चौबे ने बताया कि आरोपी पक्ष से उनकी पंचायत चुनाव को लेकर बुराई चल रही है। चुनाव में वह जीत गये थे और खमरा गांव के निवासी हार गये थे इसी को लेकर वह बुराई रखते है। विगत मंगलवार सायं 6.30 बजे लगभग आरोपी पक्ष के लगभग 2 दर्जन सशस्त्र हमलावर उसके घर कार और मोटर साईकिलों से आये थे और उसके घर पहुँचकर लाठियों से मारपीट आरंभ कर दी।
उसे बचाने उसके भाईयों एवं घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। घटना में उसके एक भाई का हाथ फ्रेक्चर हो गया एवं एक भाई के सिर में चोट आई है उसके हाथों में चोट आई है। घटना के पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों द्वारा उसकी कार पर लाठिया बरसाई गई जिसमें उसके कांच टूट गये। वही घटनाके एक अन्य घायल का कहना है कि वह भाजपा का प्रचार नही करते इसलिए उनके साथ मारपीट की गई है।
घटना के घायल स्वयं के वाहन से अस्पताल आये जिनके प्राथमिक उपचार के बाद 2 घायलों को गंभीर चोटे होने के चलते जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। मामले को लेकर थाना प्रभारी से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उसने संपर्क न होने के कारण घटना का विवरण एवं कार्रवाई की जानकारी प्राप्त नही हो सकी है। समाचार लिखे जाने तक घायलों का सामुायिक स्वास्थ केन्द्र देवरी में उपचार किया जा रहा था।
प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती होगा विधानसभा चुनाव
बिजौरा में ग्राम पंचायत सरपंच एवं उसके परिजनों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद आदर्श आचार संहिता में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है। विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती साबित होगा। विगत 2003 में हुई घटना को लेकर संजीदा प्रशासन को निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करनी होगी ताकि अप्रिय स्थिति को टाला जा सके।
Leave a Reply