(बुंदेली बाबू सागर) विगत गुरूवार को पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मकरोनिया क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर कार्रवाई कर एक सेक्स रैकेट को बेनकाब किया है।
पुलिस ने अपनी कार्रवाई में अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त आठ युवतियों और दो युवकों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। इसमें चार महिलाएं पश्चिम बंगाल और चार सागर जिले की ही रहने वाली बताई जा रही है। वहीं पकड़े गए युवक सागर के गढ़ाकोटा निवासी है।
सागर शहर के पार्श इलाकों और एक चर्चित उपनगरीय क्षेत्र में लंबे समय से चल रहा गर्म देह का काला कारोबार पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है। बीतो वर्षो में अमूमन हर माह में एक बड़ी कार्रवाई के बाद भी इस पर विराम लगना संभव नही हो सका है।
बीते गुरूवार को पुलिस ने अपनी पूर्व नियोजित कार्रवाई में सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में दीनदयाल नगर, गौरनगर और बड़तुमा में दबिश देकर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। इन तीन स्थानों से कोलकाता की 3 युवतियां समेत 8 महिलाएं और दो पुरुष पकड़ाए हैं। थाने लाकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार लगातार मकरोनिया क्षेत्र में देह व्यापार होने की सूचना मिल रही थी। सूचना पर महिला थाना पुलिस और मकरोनिया पुलिस की टीम बनाई गई थी जिसके द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
गुरुवार दोपहर मकरोनिया सीएसपी शेखर दुबे की अगुवाई में थाना प्रभारी महेंद्र जगेत सिंह, महिला थाना प्रभारी रीता सिंह और स्थानीय पुलिस बल ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। थाना प्रभारी एमके जगत ने बताया कि कुछ लड़कियां कोलकाता तरफ की है जो सागर देह व्यापार करने बुलाई गई थी।
इसमें पकड़े गए युवकों के नाम राजेश कुमार और प्रीतम कुर्मी गढ़ाकोटा निवासी बताए जा रहे हैं। इन सभी पर देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। सीएसपी शेखर दुबे ने बताया कि कार्रवाई में पकड़ाई तीन युवतियां कोलकाता की रहने वाली है। गौरझामर, मोतीनगर क्षेत्र और गढ़ाकोटा की एक-एक युवती मिली है।
पुलिस के लिए कठिन चुनौती बना अनैतिक कारोबार
सागर के पार्श इलाके एवं उपनगरीय क्षेत्र में चल रहे जिस्म के अनैतिक कारोबार के तार कई राज्यों से जुड़े हुए है। पुलिस द्वारा हालिया वर्ष में की गई कार्रवाई में विभिन्न होटलों, स्पा एवं अन्य स्थानों से पश्चिम बंगाल, दिल्ली, राजस्थान, मेघालय, सिक्किम आदि राज्यों की युवतियों को पकड़ा गया है।
जिन्हें शौकीन मिजाज के रसूखदारों को सेवाये देने के लिए लाया गया था। पुलिस द्वारा की गई कई कार्रवाईयों के बाद भी इस व्यापार में लिप्त बड़े चेहरे अब तक बेनकाब नही हो सके है जिसके कारण इन अनैतिक गतिविधियों पर विराम नही लग सका है।
सागर पुलिस की बड़ी कार्रवाईयों पर एक नजर
विगत 27 अगस्त 2021 को पुलिस द्वारा मकरोनिया के बंडा रोड स्थित एक होटल पर छापामार कार्रवाई कर 5 लड़के और 4 लड़कियो और संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया था जिनके विरूद्ध अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी।
12 सितम्बर 2022 को मकरोनिया थाना पुलिस द्वारा दीनदयाल नगर और ग्राम बड़तूमा में छापामार कार्रवाई कर 2 अलग अलग स्थानों से 6 महिलाओं और 2 पुरूषों को पकड़ा गया था जिसमें पुलिस द्वारा पकड़ी गई 2 महिलाये मेघालय की बताई गई थी।
10 दिसम्बर 2022 को पुलिस सागर शहर के पाश इलाके कहे जाने वाले सिविल लाइन की इन्द्रा कालोनी स्थित एक मकान से 3 युवतियों को गिरप्तार किया गया था जिनके विरूद्ध देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी।
13 जनवरी 2023 को मकरोनिया थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गौर नगर में संचालित एक स्पा सेन्टर पर पूर्व नियोजित कार्रवाई के अनुसार छापा मारा गया था जिसमें पुलिस द्वारा ग्राहक बनकर स्पा सेन्टर की आड़े में चल रहे अनैतिक कारोबार का भंडाफोड़ कर मौके से 5 युवतियों सहित 7 को गिरप्तार किया गया था। इस कार्रवाई में पुलिस द्वारा पकड़ी गई लड़किया नार्थ ईस्ट की होने की बात सामने आई थी।
Leave a Reply