(देवरीकलाँ) देवरी नगरपालिका द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 और जन सहभागिता की उपलब्धियो को प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से स्वच्छता प्रेरणा दिवस के अवसर पर शिव सहाय चतुर्वेदी साहित्य भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति नेहा अलकेश जैन द्वारा नगर में स्वच्छ परिवेश की कल्पना को मूर्त रूप देने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया।
साहित्य भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों,सफाई कर्मियों और मौजूद जनमानस ने टीवी स्क्रीन के माध्यम से राज्य स्तरीय स्वच्छता प्रेरणा समारोह का लाइव प्रसारण देखा। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति नेहा अलकेश जैन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ किये गये स्वच्छता कार्यक्रमों एवं योजनाओं को क्रांतिकारी कदम बताते हुए। स्वच्छता
के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की। इस अवसर पर स्वच्छ परिवेश को साकार करने वाले मेहनत कश सफाई कर्मियों को सम्मानित किया।
सांसद प्रज्ञा ठाकुर स्कूल के सामने चल रहे शराब ठेके के ताले तोड़े, अवैध संचालन का आरोप
कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष नईम खान,मंडल अध्यक्ष संजय चैरसिया,दीनदयाल अंत्योदय समिति अध्यक्ष सुनील प्रजापति,पार्षद प्रतिनिधि सुनील रिछारिया,मुख्य नगर पालिका अधिकारी गजेंद्र प्रसाद नगपुरे सफाई मित्र एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मंदसौर में पत्नि से छेड़छाड़ और मारपीट से दुखी युवक बच्चों के साथ फंदे पर झूला
Leave a Reply