शासकीय नेहरू कालेज में नवप्रवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर परिचर्चा

विकसित भारत 2047 आइडिया पोर्टल के शुभारंभ के अवसर हुआ आयोजन

Discussion on innovation, science and technology in Government Nehru College.
Discussion on innovation, science and technology in Government Nehru College.

(देवरीकलाँ) शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी में म.प्र.शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार विगत दिवस विकसित भारत-2047 आइडिया पोर्टल के शुभारंभ के अंतर्गत ‘‘नवप्रवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी’’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे की अध्यक्षता में आयोजित इस परिचर्चा में विभिन्न विद्वानों ने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये।


कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ पी.डी. राजपूत ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का महत्व पर प्रकाश डालते हुए देश में हुए क्रांतिकारी बदलाव को रेखांकित किया। विषय विशेषज्ञ डॉ. आशीष जैन ने बताया कि कैसे भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में नवप्रवर्तन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इस पर विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज मिश्रा ने एवं आभार कार्यक्रम प्रभारी डॉ. रिजवान अहमद खान ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर डॉ. जी.आर. चौहान, डॉ. ओमना सेनानी, श्रीमती मनीषा शर्मा, धर्मेन्द्र अलावा, भगवत सिंह पटेल, शिवलाल अहिरवार, डॉ. महेन्द्र चौरसिया, डॉ. शिवेन्द्र पाठक, डॉ. मनीषा पाण्डे, डॉ. राजेन्द्र कुमार नागेश, राजेश गिरवाल, गगन खत्री, पंकज प्रजापति, अबरार खान सहित अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*