(बुन्देली बाबू डेस्क) हाल ही संपन्न हुए मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव में पार्टी की पराजय के बाद कांग्रेस हाईकमान ने मध्यप्रदेश कांग्रेस की कमान पार्टी के युवा चेहरों को सौप दी है। चुनाव के बाद संगठन से लेकर संदन में संघर्ष के लिए कांग्रेस ने प्रदेश के युवा नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौप दी है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में बड़ा फेरबदल हुआ है. पार्टी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में जानकारी दी गई है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जीतू पटवारी को तत्काल प्रभाव से मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
पीसीसी चीफ कमलनाथ के स्थान पर अब जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान दी गई है, वही प्रदेश के युवा आदिवासी नेता उमंग सिंगार को नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया है। कांग्रेस द्वारा प्रदेश में हार के बाद कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए की गई इस नियुक्तियों के जरिये कांग्रेस ने संगठन में नई ऊर्जा फूंकने के साथ ही सामाजिक सिस्टम साधने का प्रयास किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दी बधाई
जीतू पटवारी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर पूर्व सीएम एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी बधाई दी है। साथ ही उन्होने सदन में पार्टी के नेता प्रतिपक्ष एवं उपनेता को भी बधाईयां दी है। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष, उमंग सिंघार को कांग्रेस विधायक दल का नेता और हेमंत कटारे को उपनेता मनोनीत किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएँ।
हार के बाद पुराने चेहरों को किया दरकिनार
बता दें हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस चुनाव में जहां बीजेपी को 163 सीटें मिली तो वहीं विपक्षी दल कांग्रेेस को महज 66 सीटों से संतोष पड़ा. पराजय को लेकर मंथन में जुटे कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश में पुराने चेहरों को दरकिनार कर नये चेहरों को आगे लाने का जोखिम उठाया है।
विधानसभा चुनाव के बाद जहां बीजेपी ने साढ़े 16 साल से सीएम पद की जिम्मेदारी संभाल रहे शिवराज सिंह चौहान के स्थान पर उज्जैन दक्षिण विधानसभा से विधायक डॉ. मोहन यादव को सीएम बनाया है तो वहीं इस बार दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं. बीजेपी द्वारा किए गए इस परिवर्तन का असर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर भी देखने को मिला. नतीजतन कांग्रेस ने भी प्रदेश में बड़ा बदलाव कर दिया है.
Leave a Reply