(बुन्देली बाबू सागर) सागर जिले के ग्राम राख में चार दिन से लापता दो सगी बहनों के शव कुएं में तेरते हुए मिले हैं। दोनों नाबालिग है तो घर से चार दिन पहले लापता हो गई थी। मामले में तलाश कर रहे परिजनों द्वारा विनायका थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
शनिवार सुबह दोनों बहनों के कुएं में उतराते हुए शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, 13 दिसंबर शाम को विनायका थाने की राख गांव निवासी दो बहनें स्कूल से लौटकर घर पहुंची थीं। गांव में ही एक परिवार में कन्या भोज का कार्यक्रम आयोजित था, जिसके बाद वह घर से कन्या भोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी। कन्या भोज कार्यक्रम में शामिल होकर जब दोनों बहनें शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उनकी तलाश की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
दोनों बेटियों के पिता देवेंद्र ने विनायका थाने पहुंचकर अपनी 12 साल बेटी राधिका और 10 साल की बेटी गुड्डी की गुमशुदा की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत मिलते ही दोनों बालिकाओं की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी थी। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार को दोनों बालिकाओं के शव कुएं में तैरते हुए देखे गए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कुएं से बाहर निकाला गया। एफएसएल की टीम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, दोनों शव के पोस्टमॉर्टम के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा।
गांव के ही पास बने कुएं में मिले दोनों बालिकाओं के शव
विनायक पुलिस मामले में गांव और आसपास के क्षेत्र में मामले की जांच में जुटी थी। इसी बीच पुलिस तो बालिकाओं की तलाश कर ही रही थी। वहीं परिवार के लोग भी बेटियों की तलाश में जुटे थे। शनिवार को गांव के पास बने दूल्हा देव मंदिर के यहां कुएं में झांक कर देखा तो दोनों बेटियों के शव पिता को नजर आए। घटनास्थल पर से मृत बालिकाओं की घर से दूरी करीब 100 मीटर है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ कुएं के पास जमा हो गई और सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।एफएलएल की टीम भी मौके पर मौजूद रही। घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
ग्रामीणों की मदद से कुएं से शव को बाहर निकाल कर पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। विनायक थाना प्रभारी धन्नू सिंह ने बताया कि 13 तारीख को दोनों बालिकाओं के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज थी। तलाश किए जाने पर दोनों बालिकाओं के शव सुबह कुएं में तैरते हुए मिले हैं। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम के बाद ही सामने आ पाएगा। सभी तथ्यों को लेकर जांच की जा रही है।
Leave a Reply