(सागर) सागर जिले की बीना तहसील के लाखहर ग्राम में बेतबा नदी में किये जा रहे अवैध उत्खनन के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने मौके से एक पोकलेन मशीन को जब्त किया है। एवं नदी से रेत निकालने के लिए प्रयुक्त की जा रही मोटरबोट को मौके पर ही नष्ट किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में बेतवा नदी में उत्खनन कर रेत निकाले जाने की सूचना प्रशासन को प्राप्त हुई थी। मामले में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई है।
जिला कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर बीना एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह बीना तहसील के लाखहार ग्राम में बेतवा नदी घाट पहुँचे। प्रशासन और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक बोट को मौक़े पर नष्ट किया गया है। मौके से एक पोकलेंन मशीन ज़ब्त की गई और 2 ट्रेक्टर अवैध रेत परिवहन करते हुए पाये जाने पर ज़ब्त किया गया । कार्यवाही में एसडीओपी, एसडीएम,तहसीलदार, भानगढ़ थानेदार एवं पुलिस बल मौजूद रहा।
Leave a Reply