(देवरीकलाँ) देवरी विकासखण्ड के ग्राम महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम सिंगपुर के प्राथमिक सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत
बच्चो ने स्कूली शिक्षक की आएदिन मारपीट से परेशान होकर पुलिस थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मामले में
पुलिस ने प्रकरण संज्ञान में लिया है, वही आरोपी शिक्षक ग्रामवासियों की नाराजगी के चलते स्कूल पर ताला लगाकर रूखसत हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर में विकासखण्ड के ग्राम सिंगपुर के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक देवेन्द्र लोधी के विरूद्ध स्कूली बच्चों ने अभिभावकों के साथ पहुँचकर महाराजपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक देवेन्द्र लोधी रोजाना शराब पीकर स्कूल पहुँचते है और स्कूली बच्चों से अनावश्यक गाली-गलौच एवं मारपीट करते है। शिकायत में बताया गया कि बच्चो द्वारा घर में शिकायत करने के बाद जब अभिभावक स्कूल पहुँचे तो नशे में धुत शिक्षक उनके साथ अभद्रता पूर्वक बात करने लगे जिसके बाद वो बच्चों के साथ थाने पहुँचे एवं शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस द्वारा मामले में बच्चों एवं अभिभावकों से शिकायती आवेदन पत्र लेकर प्रकरण संज्ञान में लिया गया है। अनुविभागीय
पुलिस अधिकारी द्वारा मामले में स्कूली बच्चों एवं अभिभावकों से बात की गई एवं मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। पुलिस द्वारा घटना की सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी दी गई है। विकासखण्ड के दूरस्थ पिछड़े ग्रामों शिक्षा
के प्रसार के उद्देश्य से संचालित स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली को लेकर अक्सर सवाल खड़े होते है। मौजूदा मामला
विभाग की कार्यप्रणाली एवं विभाग द्वारा लागू मानीटरिंग व्यवस्था को उजागर करता है।
Leave a Reply