(देवरीकलाँ) देवरी विधानसभा के विधायक बृजबिहारी पटैरिया के अस्वस्थता संबंधी सूचनाये सोशल मीडिया पर लगातार
प्रसारित हो रही है। जिसमें उनकी हालत गंभीर होने एवं उन्हे एयर लिफ्ट कर दिल्ली ले जाये संबंधी दावे किये जा रहे है।
इस बीच प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता गोपाल भार्गव ने चिकित्सालय पहुँचे एवं उनके स्वास्थ संबंधी जानकारी
परिजनों से प्राप्त की जिसकी तस्वीर उनके द्वारा सोशल मीडिया पर जारी की गई है। परंतु उक्त संबंध में विधायक कार्यालय
द्वारा कोई पुष्टि नही की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकिट पर निर्वाचित बृजबिहारी पटैरिया के अस्वस्थ होने संबंधी खबरे सोशल मीडिया एवं मीडिया पर वायरल है। प्रसारित खबरों में उन्हे लीवर में परेशानी के चलते भोपाल के निजी चिकित्सालय में भर्ती किये जाने का दावा किया गया है। जिसकी हमारे द्वारा किसी प्रकार की पुष्टि नही की जा रही है।
पूर्व मंत्री भार्गव चिकित्सालय पहुँचे
प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं रहली विधायक पं. गोपाल भार्गव ने चिकित्सालय पहुँचकर विधायक पटैरिया के स्वास्थ की जानकारी ली एवं परिजनों से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर पं. गोपाल भार्गव द्वारा डाली गई पोस्ट में बताया गया कि उन्होने भोपाल के नेशनल चिकित्सालय में भर्ती देवरी विधायक के स्वास्थ संबंधी कुशल क्षेम की जानकारी ली। पोस्ट में उन्होने बताया कि उनके द्वारा उक्त संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अवगत कराया गया है। उन्होने लिखा कि मुख्यमंत्री महोदय द्वारा उचित इलाज कराये जाने संबंधी आश्वासन प्राप्त हुआ है।
बुंदेली बाबू न्यूज परिवार उनके शीघ्र स्वास्थ होने की कामना करता है।
Leave a Reply