स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन

शासकीय नेहरू स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में शिक्षको ने विद्यार्थियो के साथ किया योग

Organization of collective Surya Namaskar on Swami Vivekananda Jayanti National Youth Day.
Organization of collective Surya Namaskar on Swami Vivekananda Jayanti National Youth Day.

(देवरीकलां) शासकीय नेहरू स्नात्कोत्तर महाविद्यालय देवरी में स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्वान वक्ताओं द्वारा स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं उनके महान विचारों पर प्रकाश डाला गया।

म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 12 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवरी में योग एवं सूर्यनमस्कार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सह प्राध्यापक डॉ. जी.आर. चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद पर इतना साहित्य लिखा गया है कि उसे एक दिन में नहीं बताया जा सकता। डॉ. चौहान ने विवेकानंद के जीवन से जुड़े संस्मरणों सभी को अवगत कराया एवं उनके आदर्शों पर चलने हेतु आग्रह किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे ने महाविद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों को विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने एवं जीवन को अनुशासित करने की सीख लेने के लिए प्रेरित किया।

अतिथि विद्वान विनोद सोनी ने योग के विभिन्न आसनों को बताते हुए कहा कि सूक्ष्म शरीर एवं स्थूल शरीर को जोड़ने का नाम ही योग है। योग प्राणायाम एवं सूर्यनमस्कार को जीवन का अंग बनाकर जीवन को स्वस्थ्य एवं निरोग बनाया जा सकता है। योग एवं सूर्यनमस्कार के बाद महाविद्यालय में ‘‘स्वामी विवेकानंद रू युवाओं के लिए शास्वत प्रेरणा’’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिनमें अभिषेक ठाकुर, यशवंत कुर्मी, अंजली राजपूत, जया अवस्थी, रामलक्ष्मी यादव एवं ज्योति गौंड़ ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर अपने-अपने विचार रखे और उनके जीवन से प्रेरणा हेतु सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष जैन एवं आभार विनोद सोनी ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर डॉ. पी.डी. राजूपत, डॉ. अलका पुष्पा निशा, डॉ. कलम सिंह डुडवे, शिवलाल अहिरवार, भगवत सिंह पटेल, धर्मेन्द्र अलावा, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. किरण ठाकुर, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. अनामिका पाठक, डॉ. मनीषा पाण्डे, डॉ. सारांश राजोरिया, डॉ. राजेन्द्र कुमार नागेश, डॉ. रिजवान अहमद खान, राजेश गिरवाल, श्रीमती ज्योति तिवारी, प्रेमनारायण साहू, श्रीमती आरती यादव, मुबीन खान, रामरतन रैकवार, रश्मि उपाध्याय, गगन खत्री, पंकज प्रजापति, अबरार खान सहित महाविद्यालय परिवार एवं अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*