(सागर) गणतंत्र दिवस के अवसर पर सागर जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं जिला कलेक्टर सागर द्वारा देवरी फायर ब्रिगेड कर्मियों को राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर गोपालपुरा में केमिकल टैंकर में लगी आग को सफलता से बुझाने एवं बड़ी दुर्घटना टालने के लिए सम्मानित किया गया एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
दर असल विगत दिनों देवरी गोपालपुरा के पास फोर लाइन सड़क पर एक केमिकल गैस टैंकर में भीषण आग लग गई थी। जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका थी। घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पहुँची देवरी फायर ब्रिगेड टीम के कर्मचारियों द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए आग बुझाई गई। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बचाया गया।
भीम आर्मी ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन, पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौपा
उनके इसी उत्कृष्ट कार्य को लेकर 26 जनवरी के अवसर पर सागर में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री श्री गोविंद राजपूत एवं जिला कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा नगरपालिका देवरी फे फायर बिग्रेड कर्मी लक्ष्मी प्रजापति (बब्लू), जमील खान, कन्हैया पटेल एवं गोविंद राव सम्मानित किया गया एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। देवरी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति नेहा अलकेश जैन ने नगरपालिका कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा एवं सम्मान के लिए बधाई दी है।
गणतंत्र दिवस पर ब्लॉक कांग्रेस ने शिक्षा सदन तिराहे पर फहाराया तिरंगा
Leave a Reply