(बुन्देली बाबू) मध्य प्रदेश के धार में प्रतिबंधित चायनीज मांझे में फंसकर गला कट ताने के कारण 7 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब वह बालक अपने पिता के साथ बाजार जा रहा था। घटना के बाद जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित मांझा विक्रेताओं एवं उपयोगकर्ताओ के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये है। जिला कलेक्टर द्वारा बच्चे के परिजनों को 50 हजार रूपये आर्थिक सहायता जारी की गई है।
मकर संक्रान्ति पर्व पर देश के सभी हिस्सों में पारंपरिक पतंगबाजी की जाती है, धार जिले में भी मकर संक्रान्ति पर्व पर दो दिन पूर्व से ही कई इलाकों लोगो द्वारा पतंगबाजी की जा रही थी। धार शहर में रविवार दोपहर में चायनीज मांझे की चपेट में आने के कारण एक युवक एवं 1 वृद्ध घायल हो गये थे परंतु शाम को सामने आये दर्दनाक हादसें में एक मासूम की असामयिक मौत हो गई।
दरअसल, धार के हटवाड़ा चौक में अपने पिता के साथ बाइक से जा रहे 7 साल के मासूम कनिष्क चौहान की चायना डोर से गला कटने से मौत हो गई। घटना के वक्त मासूम अपने पिता के साथ बाइक पर बैठकर बाजार जा रहा था तभी उसके गले का हिस्सा मांझे की चपेट में आ गया। उसके गले से खून निकलने लगा और वह जमीन पर गिर गया। गंभीर अवस्था में परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, छिंदवाड़ा जिले में चाइनीज मांझे से तीन लोगों के गले कट गए। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
घटना के बाद जिला प्रशासन सख्त
धार में चायनीज मांझे से हुई मौत के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने घटना पर संज्ञान लेते हुए जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों एवं पुलिस प्रशासन को प्रतिबंधित मांझा विक्रयकर्ताओं एवं उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये है। जिला प्रशासन द्वारा हादसे में शिकार हुए बच्चे के परिजनों को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी जारी की गई है।
छिंदवाड़ा में भी सामने आई 3 घटनाये
प्रतिबंध के बाद भी पूरे प्रदेश में चायनीज मांझे का खुलेआम विक्रय किया जा रहा है जिससे लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे है। छिंदवाड़ा शहर में कई स्थानों पर चाइनीज मांजा बेचा जा रहा है जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। रविवार को सामने आये अलग-अलग हादसे में तीन लोगों के गले में मांझा फसने के कारण उनके घायल होने की जानकारी मीडिया रिर्पोटो में सामने आई है। जिले के पटपडा मार्ग पर बाइक में सवार मोंटू सूर्यवंशी, के गले में चाइनीज मांझा मोंटू सूर्यवंशी के गले में फंस गया जिससे वह घायल हो गये। जैसे-तैसे उन्होंने इसे हटाने की कोशिश की तो उनके पीछे बैठा सौरभ तिरगाम भी इस मांझे की जद में आ गया और जख्मी हो गया।
एक अन्य घटना में सोनाखार निवासी हरिप्रसाद धुर्वे शाम के वक्त छिंदवाड़ा से अपने घर सोना खार की तरफ लौट रहे थे, तभी सिवनी रोड के पास अचानक चाइनीज मांझा उनके गले में फंस गया, वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही बाइक समेत है नीचे गिर गए। उनका गला बुरी तरह से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Leave a Reply