मणिपुर से नगालैंड पहुँची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

यात्रा का जगह जगह स्वागत राज्य की सरहद पर पारंपरिक आगवानी

Rahul Gandhi's Bharat Jodo Nyaya Yatra reaches Nagaland from Manipur.
Rahul Gandhi's Bharat Jodo Nyaya Yatra reaches Nagaland from Manipur.

(बुन्देली बाबू डेस्क) कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मणिपुर से आरंभ की गई भारत जोड़ो न्याय यात्रा दूसरे दिन शाम को नगालैंड सीमा पर पहुँच गई है जहाँ पारंपरिक वेश भूषा में लोक संगीत एवं नृत्य के जरिए यात्रा की आगवानी की गई। दुसरे दिन की यात्रा सुबह मणिपुर के सेकमाई से आरंभ हुई थी इस दौरान रास्ते में कई स्थानों पर स्थानीय लोग यात्रा के स्वागत के लिए कतारबद्ध खड़े देखे गये।

यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई स्थानों पर बस से उतर कर पैदल यात्रा की एवं मिलने आये स्थानीय वाशिंदों से मुलाकात कर उनसे उनकी समस्याओं की जानकारी ली। पहाड़ी राज्य में यात्रा को मणिपुर वासियों का अच्छा रिस्पांस देखने को मिला। यात्रा के दौरान कांगपोकपी, सेनापति एवं अन्य कस्बों में बड़ी संख्या में सड़क की दोनो पटरियों में खड़ी महिलाओं एवं बच्चों ने नारे लगाकर यात्रा का स्वागत किया।

इस दौरान राहुल गांधी ने बस की छत से लोगो का अभिवादन किया एवं उन्हें संबोधित भी किया। यात्रा के दौरान मणिपुर वासियों ने उन्हें पारंपरिक परिधान, शाल, टोपी एवं कलाकृतिया भी भेंट की। इस दौरान मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मेघचंद्र, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, कन्हैया कुमार एवं केसी वेणुगोपाल उनके साथ रहे।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मंच से राहुल ने मोदी पर साधा निशाना

कई संस्‍थाओं ने की राहुल गांधी से मुलाकात
यात्रा के दूसरे दिन आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता जयराम ने कहा कि नगालैंड में प्रवेश कर गए हैं. मण‍िपुर की यात्रा खत्‍म हो गई है. अब नगालैंड में यात्रा होगी। उन्होने कहा कि जब पूर्व में हम मणिपुर आते थे तो मणिपुर की संस्थायें हमसे मुलाकात करती थी। अब अलग-अलग समुदाय की संस्थाये हमने मिलने आ रही है। उन्होने बताया कि यात्रा के दौरान 7 से 8 नागरिक संस्‍थाओं ने भी राहुल गांधी से मुलाकात कर उनको कई दस्‍तावेज दिये हैं। जिसमें उन्‍होंने अपनी दर्द और पीड़ा को प्रस्‍तुत किया है। इस दौरान राहुल गांधी से लंबी बातचीत संस्‍थाओं के लोगों ने की है।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मणिपुर के खोंगजोम से आगाज

देश को उम्मीद भरी नजरों से देख रहा मणिपुर
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया ट्वीटर एक्स पर एक वीडियों के साथ पोस्‍ट भी शेयर की है. जिसमें उन्‍होनें लिखा कि आज मणिपुर पूरे देश की तरफ उम्मीद की नजरों से देख रहा है. हमें उनकी आंखों में भरे दर्द को मिटा कर उम्मीद का दीया जलाना होगा। हमारी यात्रा बीजेपी की विभाजन और उपेक्षा की राजनीति से ज़ख्मी भारत की आत्मा पर एकता और मोहब्बत का मरहम है।
उन्‍होंने वीडियों में कहा कि मणिपुर में जारी हिंसा से हर समुदाय के लोग प्रभावित हुए हैं.

मणिपुर एक बड़ी ही सुन्दर जगह है। हिंसा के कारण लोगों का जनजीवन, व्‍यापार और सब कुछ प्रभावित हुआ है. लोगों की जान गई है. वीडियों में राहुल गांधी ने कहा कि वह साल 2004 से राजनीति में हैं. लेकिन इससे पहले मैंने ऐसा किसी राज्‍य में नहीं देखा था जैसा यहां पर देखा गया. यहां कानून व्‍यवस्‍था और प्रशासन‍िक ढांचा सब ध्‍वस्‍त हो गया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*