दोस्तो के आफसी मजाक से दो पक्षो में खूनी संघर्ष एक की मौत

महाराजपुर थाना के नेगुवां तोड़का की घटना 4 पर प्रकरण दर्ज

Bloody conflict between two parties due to mutual joke between friends, one dead.
Bloody conflict between two parties due to mutual joke between friends, one dead.

(बुन्देली बाबू) सागर जिले के महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम नेगुवां तोड़का में दोस्तों के आफसी मजाक से उपजे विवाद में दो पक्षो में हुए खूनी संघर्ष में 1 युवक की मौत हो गई। घटना के एक गंभीर रूप घायल का इलाज
चिकित्सालय में किया जा रहा है। मामले में पुलिस द्वाराद 4 आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

विगत शनिवार शाम हुए इस विवाद की वजह दोस्तो का आफसी हँसी मजाक बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसारं ग्राम में दोस्तो के बीच हंसी मजाक चल रहा था जिसने विवाद का रूप धारण कर लिया। गाली गलौच से शुरू हुआ विवाद पथराव और लाठी डंडो तक पहुँच गया। और 4 युवको ने एक राय होकर लाठी डंडे से एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस द्वारा मामले में चार युवकों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। घटना के एक अन्य गंभीर घायल का इलाज कराया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक महाराजपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम नेगुवां युवको की आफसी हँसी ठिठोली उपजे विवाद में गांव के निवासी हाकम सिंह लोधी , छतर सिंह लोधी अपने दो साथियों के साथ एक राय होकर ग्राम के ही निवासी दशरथ उर्फ छोटू पिता घनश्याम लोधी के साथ लाठी डंडो से मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपियो द्वारा अपने पुत्र को बचाने आये पिता घनश्याम और देवराज के साथ भी मारपीट की गई. वारदात में गंभीर घायल युवक दशरथ को परिजनों द्वारा नरसिंहपुर अस्पताल ले जाया गया था जहाँ उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। घटना के एक अन्य घायल देवराज लोधी का उपचार भी कराया जा रहा है।

4 आरोपियों पर प्रकरण 2 हिरासत में
महाराजपुर पुलिस के मुताबिक मामले में 4 व्यक्तियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है मामले के आरोपित हाकम लोधी और छतर सिंह लोधी को हिरासत में लिया गया है। जबकि प्रकरण के दो आरोपी फरार है जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*