(सागर) आम जन के प्रति जबाबदेह व्यवस्था सुनिश्चत करने एवं नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से सागर जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने जन सुनवाई आयोजित कर लोगो की समस्याये सुनी एवं 46 आवेदकों के प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये।
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में आज कलेक्टर श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह सिटी, मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गग एवं एसएलआर श्री देवी शरण चक्रवर्ती ने आम लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्परता से निराकरण के निर्देश दिए।
राज्य शासन के निर्देश पर आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इसी कड़ी में आज कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई हुई। जिले के 46 आवेदकों के प्रकरणों में सुनवाई कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की गई। जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया गया।
Leave a Reply