होटल में महिला कांस्टेबिल के साथ पकड़े गए डिप्टी एसपी का डिमोशन कर सिपाही बनाया

महकमें की छवि खराब करने के आरोप हुई सख्त कार्रवाई, गोरखपुर में मिली तैनाती

Deputy SP caught with a woman in a hotel was demoted and made a constable
Deputy SP caught with a woman in a hotel was demoted and made a constable

(बुन्देली बाबू) उत्तरप्रदेश पुलिस महकमें की छवि खराब करने के आरोपों के चलते विभाग ने बेहद सख्त निर्णय लेते हुए उन्नाव के डिप्टी एसपी सीओ कृपा शंकर कनौजिया को डिमोशन कर अधिकारी से सिपाही बना दिया है। दरअसल सीओ महोदय विभाग से घर जाने की छुट्टी लेकर एक महिला के साथ कानपुर के एक होटल में आराम फरमा रहे थे इसी दौरान पुलिस उन्हें ढूढ़ती हुई वहां पहुँच गई। बाद में मामला मीडिया में प्रसारित होने के बाद विभाग की किरकिरी हुई और सीओ महोदय के विरूद्ध सख्त कार्रवाई सामने आई।

समाज से जुड़ी अहम जिम्मेदारिया संभाल रहे अधिकारी जब गंभीर आरोपो से घिर जाते है तो अक्सर उनका महकमा कार्रवाई से कतराता है और विभागीय जांच की बात कर पल्ला झाड़ लेता है। परंतु उत्तरप्रदेश पुलिस ने एक मिसाल कायम करते हुए विभाग की साख को बट्टा लगा रहे एक डिप्टी एसपी रैंक अधिकारी पर सख्त कार्रवाई करते हुए उसका सिपाही के पद पर डिमोशन किया है। मामला उत्तरप्रदेश के अतरंगी शहर कानपुर से जुड़ा हुआ है।

मामले को लेकर प्रकाशित की गई खबरों के मुताबिक, कृपा शंकर कनौजिया उन्नाव में पदस्थ है जिन्होने ने 6 जुलाई 2021 को उन्नाव के एसपी से पारिवारिक वजहों से छुट्टी मांगी थी. इसके बाद वो 6 जुलाई 2021 से ही लापता हो गए थे और बाद में पता चला कि छुट्टी मिलने के बाद वो घर जाने की बजाय कहीं और चले गए थे.

बाद में पत्नि की शिकायत पर उनकी तलाश हुई तो उन्हे कानपुर की होटल में एक महिला सिपाही के साथ पकड़ा गया था। उस दौरान उन्होंने कानपुर के एक होटल में चेक-इन किया था और उनके साथ महिला सिपाही भी थी. इस दौरान सीओ ने अपने पर्सनल और सरकारी दोनों मोबाइल नंबर बंद कर लिए थे.

पत्नि की शिकायत के बाद सच सामने आया
दरअसल सीओ कृपा शंकर का मोबाइल नंबर बंद आने की वजह से जब उनकी परेशान पत्नी ने पता लगाने की कोशिश की तो पता चला कि उनके पति छुट्टी लेकर घर गये है। जिसके बाद वह पति के घर न पहुँचे के कारण शंकाओं से घिर गई। उसने अपने पति की जान खतरे में होने की चिंता के चलते एसपी उन्नाव को फोन करके मदद मांगी जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई।

किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए उन्नाव के एसपी ने सीओ कृपा शंकर का पता लगाने के लिए सर्विलांस टीम को काम पर लगाया. इस दौरान पता चला कि सीओ कृपा शंकर कनौजिया का मोबाइल नेटवर्क कानपुर के एक होटल में आकर बंद हुआ था. उन्नाव पुलिस कानपुर के उस होटल पहुंची, जहां सीओ की लोकेशन पता चली थी. पुलिसकर्मियों ने जांच की तो कानपुर के होटल में सीओ और महिला सिपाही एक साथ मिले. बताया जा रहा है कि सबूत के तौर पर उन्नाव पुलिस सीओ से जुड़े वीडियो अपने साथ ले गई थी. होटल में एंट्री करते समय सीओ और महिला सिपाही सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए थे.

मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार (शासन) ने पूरे मामले पर समीक्षा के बाद कृपा शंकर कनौजिया को फिर से सिपाही बनाने की सिफारिश की जिसके बाद एडीजी प्रशासन ने सीओ को सिपाही बनाने का आदेश जारी कर दिया. उन्नाव में बीघापुर के सीओ रहे कृपाशंकर कनौजिया को अब सिपाही बना दिया गया है और उनकी नई तैनाती 26वीं पीएसी वाहिनी गोरखपुर में की गई है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*