(देवरी) अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्म स्थली पर निर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर देवरी नगर एवं
ग्रामीण क्षेत्रों में विविध धार्मिक अनुष्ठान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस शुभ घड़ी को लेकर उत्साहित
क्षेत्रवासियों ने इसे उत्सव के रूप में मनाया एवं सुबह से लेकर देर रात्रि तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहा। इस
अवसर पर विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा भव्य शोभा यात्राये निकाली गई।
मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के पावन तीर्थ अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देवरी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित
श्रीराम मंदिरों एवं हनुमान मंदिरों में आयोजनों की बाढ़ रही। लंबे समय से इस क्षण का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं आयोजन
को लेकर अभूतपूर्व उत्साह व्याप्त रहा। इस अवसर पर आस्था स्थलों में साफ सफाई, रंग रोगन कर आकर्षक साज सज्जा
की गई, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पूरा नगर राममय नजर आया।
राम-हनुमान मंदिरों में हुए धार्मिक आयोजन
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में देवरी क्षेत्र के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ग्राम सिलारी स्थित हनुमान
मंदिर में विगत 1 सप्ताह से चल रहे कथा व्यास बाल योगेश्वर संत रामचरण दास त्यागी महाराज एवं यज्ञाचार्य पंडित सीताराम
पाण्डेय हरिशरणम् के सानिध्य में चल रहे राम महायज्ञ एवं रामकथा के अंतिम दिवस राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन
किया गया। ग्राम भिलैया स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में राम कथा आयोजन एवं श्रीराम, लक्ष्मण एवं माता जानकी की
प्राण प्रतिष्ठा प्रसिद्ध कथाचार्य पंडित नरहरि शास्त्री के सानिध्य में संपन्न हुई।
देवरी नगर के ताम्रकार मुहल्ला स्थित हनुमान मंदिर में एक दिवसीय अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया एवं राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। देवरी क्षेत्र के पावन स्थल रामघाट मंदिर में इस अवसर पर हवन अनुष्ठान एवं धार्मिक आयोजन संपन्न हुए। नगर के संकट मोचन हनुमान मंदिर में इस अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई। बजरिया स्थित देव धनुषधारी मंदिर गहोई समाज में इस अवसर पर सुंदर कांड पाठ आयोजन एवं पूजन संपन्न हुआ। नगर के अन्य प्रमुख हनुमान मंदिरों में भी धार्मिक पर्व पर विशेष आयोजन किये गये।
असंख्य दीपों से जगमगाया कटंगी मंदिर
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देवरी क्षेत्र की आस्था के प्रमुख केन्द्र कटंगी मंदिर मे विशेष अनुष्ठानों का आयोजन
किया गया। इस अवसर पर दिन भर चले पूजन कार्यक्रम में उपरांत शाम को मंदिर समिति एवं आस्थावान भक्तों द्वारा मंदिर
में असंख्य दीप जलाकर भगवान की आगवानी की गई। कार्यक्रम में देवरी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमलों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौपा
नगर के मुख्य मार्ग से निकली शोभा यात्रा
आराध्य प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देवरी नगर के प्रमुख राम मंदिरों से होकर नगर में शोभा यात्रा निकाली गई। नगर के कौशल किशोर वार्ड स्थित कौशल किशोर दरबार से कोष्टी समाज द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें अनेक श्रद्धालु शामिल हुए। देवरी नगर के बस स्टेण्ड परिसर स्थित साहू समाज मंदिर में आयोजित श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। नगर के कतकया घाट मंदिर में इस अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई एवं नगर में
शोभा यात्रा निकाली गई।
नगरपालिका अध्यक्ष ने शोभायात्रा पर पुष्प बरसाये
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देवरी नगर में विभिन्न धार्मिक स्थलों से निकाली गई शोभायात्रा की आगवानी नगरपालिका
अध्यक्ष श्रीमति नेहा अलकेश जैन एवं नगरपालिका पार्षदों द्वारा की गई। नगर पालिका चौराहे पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम
में नगरपालिका अध्यक्ष नेहा जैन ने आगवानी कर पुष्प बरसाये।
जैन समाज ने खीर बांटी दी शुभकामनाऐं
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्साहित जैन समाज बंधुओं द्वारा इस अवसर पर खीर का वितरण किया गया। एवं राम मंदिर
निर्माण की बधाई दी गई स्थानीय नगरपालिका चौराहे पर जैन समाज बंधुओं द्वारा शोभा यात्राओं का स्वागत कर खीर प्रसाद
का वितरण किया गया।
Leave a Reply