मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक उत्सव में दिखी पुरातन वैदिक संस्कृति की झलक

स्कूली बच्चो ने नृत्य और अभिनय के जरिए दी मनमोहक प्रस्तुति

A glimpse of ancient Vedic culture seen in the annual festival at Modern International School.
A glimpse of ancient Vedic culture seen in the annual festival at Modern International School.

(देवरीकलाँ) देवरी नगर में शिक्षा संस्थान मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल में विगत बुधवार को दूसरा वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों की डांस, अभिनय एवं प्रहसन के माध्यम से कलात्मक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, गायन के माध्यम से अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देकर वहां उपस्थित जन समुदाय को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम में विविधताओं से भरे बहुभाषाई देश के विभिन्न राज्यों की रंगबिरंगी लोक संस्कृति का सजीव प्रस्तुतिकरण किया गया। स्कूली बच्चों ने डांस एवं अभिनय के माध्यम से वैदिक मान्यताओं एवं पुरातन संस्कृतिक पंरपराओं को मंच पर उकेरकर उपस्थित समुदाय को हर्षित किया। साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं समस्याओं को भी रेखांकित किया। कार्यक्रम में हिन्दु माइथोलॉजी की आकर्षक झलक देखने को मिली, सुन्दरकांड एवं शिव महिमा स्त्रोत के मंचन ने उपस्थित समुदाय को भक्ति और आस्था के रंग में रंगकर भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम में स्कूल के नर्सरी कक्षा के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा रिबिन डांस, अम्ब्रेलर डांस एवं रिंग डांस की मनमोहक प्रस्तुति की गई। पूरा देश राममय है इसी श्रृंखला में कक्षा प्रथम के बच्चों द्वारा राम सिया राम डांस की राममय प्रस्तुति की गई ।भगवान श्री राम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी महाराज की भक्ति और भगवान श्रीराम के प्रति उनके सेवक धर्म को चरितार्थ करने वाली हनुमान चालीसा इस वर्ष के वार्षिक उत्सव की सबसे खास प्रस्तुति रही जिसमें श्री हनुमान जी महाराज के रूप ने समस्त जन समुदाय का मन भाव विभोर कर दिया ।

दमोह के चर्चित अजय मुड़ा हत्याकांड के 12 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

साथ ही कक्षा प्रथम की छात्राओं द्वारा पापा मेरे पापा गीत पर बहुत ही शानदार प्रस्तुति की गई । कक्षा द्वितीय के बच्चों के द्वारा साउथ डांस और फिशर डांस की प्रस्तुति की गई ।आज के इस समय में हम मोबाइल में इतने व्यस्त है कि हम मोबाइल के चक्कर में अपने लोगों से भी दूर होते जा रहे है मोबाइल के साइड इफेक्ट्स को कक्षा तीसरी के बच्चों ने नाटकीय रूप में प्रस्तुत किया । कक्षा तीसरी के बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी डांस पर प्रस्तुति की । हमारी भारतीय संस्कृति में हिंदू धर्म के त्योहारों की परंपरा को बहुत ही खास रूप में कक्षा चतुर्थ के बच्चों ने प्रस्तुत किया । बुंदेलखंड के प्रचलित अहीर नृत्य की प्रस्तुति कक्षा सातवीं के छात्रों के द्वारा और लावनी डांस की प्रस्तुति छात्राओं के द्वारा की गई ।

राजस्थानी डांस की प्रस्तुति कक्षा आठवीं की छात्राओं के द्वारा की गई । इसके साथ ही भगवान शंकर के अघोरी रूप को नाटकीय रूप में मंच पर कक्षा नवम की छात्राओं की बहुत ही खास प्रस्तुति ने वहां पर उपस्थित जन समुदाय को भगवान शिव जी की महिमा में लीन कर दिया । महान योद्धा ताना जी के जीवन पर आधारित युद्ध को कक्षा आठवीं और नौवीं के बच्चों द्वारा नाटकीय रूप में प्रस्तुत किया । साथ ही कक्षा नवम की छात्राओं द्वारा भांगड़ा नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई । कक्षा पांचवीं के छात्रों द्वारा कॉमेडी डांस की शानदार प्रस्तुति देखकर वहां उपस्थित छोटे बच्चें भी कार्यक्रम का आनंद लेते हुए नजर आएं । कक्षा छठवीं की छात्राओं द्वारा बीहू डांस की प्रस्तुति की गई । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।

देवरी में कार से अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने अल्टो से पकड़ी 16 पेटी शराब

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*