(बुन्देली बाबू) मध्यप्रदेश के दतिया जिले के सिविल लाईन थाना अंतर्गत ग्राम निरावल बड़ेनिया में मंगलवार शाम गणेश विसर्जन करने गए चार बच्चों की गड्ढे में डूबने मौत हो गई। वही घटना के दौरान डूबने से बचाए गए अन्य 4 बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।
मंगलवार शाम दतिया में गणपति विसर्जन के दौरान हृदय विदारक हादसा सामने आया जिसमें गणपति विसर्जन करने गये 7 बच्चे एक गहरे कुण्ड में डूबने लगे जिन्हे वहा उपस्थित लोगो द्वारा बचाने का प्रयास किया गया परंतु इसमें चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जबकि 3 को मौके से बचाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम निरावल बड़ेनिया में सिद्ध बाबा मंदिर परिसर में स्थित कुण्ड में गणपति विसर्जन के दौरान हुए इस हादसे में अंश पाल पिता ब्रजमोहन पाल (14), कृष्णा पाल पिता रामहजुर पाल (16) और आस्था पिता श्रीराम पाल (15) एवं प्रतिज्ञा पाल पुत्री जाहर सिंह की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विसर्जन के दौरान करीब सात बच्चे डूबने लगे, तीन को मंदिर में उस समय पूजा कर रहे प्रेमनारायण कुशवाह नाम के ग्रामीण ने किसी तरह बचा लिया। दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है। एक बच्ची का दतिया जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
घटना के संबंध में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गांव के बच्चे घर में विराजमान गणेश मूर्ति को विसर्जित करने के लिए सिद्धबाबा मंदिर के पास बने पानी भरे गहरे गड्ढे पर ले गए। जहां विसर्जन के दौरान कुछ बच्चों ने गड्ढे में उतरने का प्रयास किया। इस दौरान हादसा हो गया। मृत बच्चों के नाम अंश पाल पुत्र ब्रजमोहन, प्रतिज्ञा पाल पुत्री जाहर सिंह, कृष्णा पाल पुत्री रामहजूर पाल, आस्था पुत्री श्रीराम शामिल हैं।
सपना पुत्री जाहर सिंह, ध्रुव और आशिक पाल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और होमगार्ड की टीम रवाना की गई। कलेक्टर संदीप माकिन ने मृतकों के स्वजन को चार-चार लाख की मदद दिए जाने के संबंध एडीएम रुपेश उपाध्याय को निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा बाकी बच्चों को बचा लिया गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर मौजुद है, वहीं एसपी प्रदीप शर्मा पीड़ितों के बीच पहुंचे हुए है।
Leave a Reply