देवरी थाना क्षेत्र में एक रात में 4 सड़क दुर्घटनाये एक दर्जन घायल, 10 गंभीर

बारात में जा रहे फोटोग्राफर और बैंड पार्टी अलग अलग दुर्घनाओं का शिकार बने

4 road accidents in Deori police station area in one night, a dozen injured, 10 seriously.
4 road accidents in Deori police station area in one night, a dozen injured, 10 seriously.

(देवरीकलाँ) देवरी विकासखंड में विगत गुरूवार रात्रि विभिन्न स्थानों पर हुए 4 सड़क हादसों में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिनमें से 10 की हालत गंभीर होने के चलते उन्हे देवरी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। घायलों में ग्राम कोपरा में शादी समारोह में जा रहे फोटोग्राफर एवं बैंड पार्टी के सदस्य भी शामिल है जो दो अलग अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं का शिकार बन गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत गुरूवार रात्रि में 9 बजे से 11 बजे के मध्य देवरी विकासखंड में अलग अलग स्थानों पर 4 सड़क दुर्धटनाये हुई जिनमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। रात्रि लगभग 10 बजे देवरी रहली मार्ग पर ग्राम परासिया के निकट मोड़ पर दमोह से कोपरा आ रही बोलेरों गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई जिससे उसमें सवार 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों ने बताया कि वह दमोह जिले के पथरिया के निवासी है और ग्राम कोपरा में शादी समारोह में फोटोग्राफी करने आये थे परंतु रास्ते में वह दुर्घटना का शिकार हो गये।

घटना में रवि पिता अर्जुन लाल पटेल 41 वर्ष, नरेंद्र रैकवार पिता कनछेदी रैकवार 20 वर्ष, विवेक पिता गजराज राजपूत 21 वर्ष निवासी पथरिया एवं दीपेश पिता दौलत प्रजापति 20 वर्ष निवासी शाहपुर को हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटे आई है। एवं बोलेरों चालक राहुल यादव को मामूली चोटे आई है। घायलों को 108 सेवा द्वारा देवरी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है।

तेज रप्तार कार हवाई जहाज की तरह उड़कर पेड़ से टकराई, सवार 4 गंभीर घायल

अज्ञात डंफर ने आपे को टक्कर मारी 3 घायल
दुसरी सड़क दुर्घटना देवरी रहली मार्ग पर ग्राम रजौला तिराहा के समीप हुई जिसमें आपे में सवार होकर शादी कार्यक्रम में जा रही बैंड पार्टी के सदस्यों को अज्ञात डंफर ने टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार 3 युवकों को गंभीर चोटे आई है। दुर्घटना के बाद डंफर चालक मौके से फरार हो गया। घटना में आकाश बसोर, अनिल पिता दीप चंद बसोर 20 वर्ष निवासी खेरीवीर एवं डेलन बंसल झुनकू वार्ड देवरी को गंभीर चोटे आई है। जिसके चलते उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। वही क्षेत्र में हुई तीसरी सड़क दुर्घटना में रसेना ग्राम निवासी दिनेश पिता कोमल प्रसाद दुबे 30 गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद रिफर किया गया है। चैथी दुर्घटना में गोवर्धन पिता रघवीर जाटव 45 वर्ष डोगर सलैया। घायल होने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर किया गया

सागर में पिता को 9 बेटियों ने दी मुखाग्नि, शमशान पहुँचकर कराया अंतिम संस्कार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*