(देवरीकलां) देवरी थाना अंतर्गत देवरी सहजपुर मार्ग पर बुधवार रात्रि तेज रप्तार कार हवाई जहाज की तरह उड़कर पेड़ से जा टकराई और सड़क के किनारे खाई में गिरकर पलट गई जिसके कारण कार में सवार 4 युवक गंभीर रूप घायल हो गये। दुर्घटना के बाद घायलों को 108 ऐम्बूलेंस से देवरी सामुदायिक स्वास्थ में भर्ती कराया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद 3 गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत ग्राम समनापुर खरगराम निवासी सुरेन्द्र पिता महेन्द्र गौड़ के घर बुधवार रात्रि में उसके भाई का वैवाहिक आयोजन था। रात्रि लगभग 10.30 बजे कार्यक्रम के बाद सुरेन्द्र काम करने आये विजय रैंकवार को छोड़ने के लिए अरविंद और राकेश के साथ कार से केसली जा रहा था। इसी दौरान देवरी सहजपुर सड़क पर ग्राम सिंगपुर के समीप मोड़ पर तेज रप्तार कार अनियंत्रित होकर उछल गई और जाकर लगभग 7 फीट ऊचाँई पर पेड़ के तने से जा टकराई और बाद में खाई में जाकर पलट गई।
महाराजपुर में शराब दुकान के समीप युवक की पत्थर से कुचलकर जघन्य हत्या
ग्रामीणों ने कार के दरवाजे तोड़कर घायलों को निकाला
कार की टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गये और कार में फंसे 4 युवको को मशक्कत कर बाहर निकाला। दुघर्टना के बाद बंद कंटेनर बन चुकी कार में फंसे युवको को बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों को सब्बलों की सहायता से कार के दरवाजे तोड़ने पड़े। बाद में दुर्घटना में घायल चारों युवको 108 ऐम्बूलेंसों के जरिये देवरी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया।
महाराजपुर में हत्यारो की गिरप्तारी और शराब दुकान हटाने को लेकर प्रदर्शन
3 गंभीर घायल जिला चिकित्सालय रिफर
दुर्घटना के घायलों का उपचार करने वाले चिकित्सक डाॅ. धर्मेन्द्र कनेरिया ने बताया कि दुघर्टना में घायल सुरेन्द्र पिता महेन्द्र गौड़ 30 वर्ष, विजय पिता रघु गौड़ 40 वर्ष एवं अरविंद पिता राजवीर गौड़ 28 वर्ष को गंभीर चोटे के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। उनके सिर हाथ एवं पैर में गंभीर चोटे आई है। जबकि घटना के एक अन्य घायल
राकेश पिता मानसींग गौड़ 32 वर्ष निवासी अर्जुनी को सामान्य चोटे आई है। जिसका उपचार देवरी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में कराया जा रहा है।
सागर में पिता को 9 बेटियों ने दी मुखाग्नि, शमशान पहुँचकर कराया अंतिम संस्कार
Leave a Reply