जंगल में सूखे पेड़ पर फंदे से लटकता मिला पूर्व सरपंच का शव

महाराजपुर थाना के अर्जुन्दा का मामला, परिजनो ने कहा पुलिस कर रही थी तलाश

Dead body of former Sarpanch found hanging from a dry tree in the forest.
Dead body of former Sarpanch found hanging from a dry tree in the forest.

(देवरीकलाँ) महाराजपुर थाना के ग्राम अर्जुन्दा के समीप अभ्यारण के जंगल में गांव के पूर्व सरपंच 60 वर्षीय वृद्ध का शव सागौन के सूखे पेड़ से लटकता हुआ मिला है। परिजनों का कहना है कि थाना पुलिस विगत गुरूवार को मृतक की तलाश में घर आई थी जिससे डरकर वह छिपता फिर रहा था। रात्रि भर वह गायब रहा और शुक्रवार सुबह उसका शव पेड़ से लटकता पाया गया। मामले मे थाना पुलिस के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त नही हो सकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक भगवान सींग पिता धीरे गौड़ अर्जुन्दा का निवासी है जो पूर्व में ग्राम पंचायत का सरपंच भी रहा है। गांव में उसका घर है परंतु वह रात्रि में गांव के बाहर जंगल में तालाब के समीप स्थित खेत की रखवाली के लिए अपनी पत्नि के साथ रहता था। मृतक के पुत्र सुनील ने बताया कि विगत गुरूवार शाम उसके घर महाराजपुर थाना पुलिस आई थी और मृतक के बारे मे पूछताछ कर रही थी। जिसकी भनक पाकर वह पुलिस से छिपता फिर रहा था और रात्रि में घर नही आया था। वह अपनी माँ के साथ उसे खेत में तलाश करने गया था परंतु वह मौजूद नही था।

आवाज लगाकर पुकारने के बाद भी कोई उत्तर न मिलने पर वह घर लौट आया था और उसकी माँ दूसरे खेत में सोने के लिए चली गई थी। सुबह गांव वालों ने उसको बताया कि तुम्हारे पिता मिल गये है वह खेत के पास जंगल स्थित तालाब पर है। तभी पुलिस भी घर आ गई और उनको साथ लेकर वह जंगल में पहुँचा तो पिता को सूखे सागौन वृक्ष पर धोती के फंदे पर लटकता हुआ पाया। पुलिस द्वारा शव को फंदे उतारकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया गया है। मृतक के पुत्र का कहना है कि उसके पिता का किसी से कोई विवाद नही था परंतु पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने के कारण वह दहशत में था।

देवरी थाना क्षेत्र में एक रात में 4 सड़क दुर्घटनाये एक दर्जन घायल, 10 गंभीर

मृतक से हत्या के मामले में पुलिस ने की थी पूछताछ
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 27 फरवरी को रात्रि में महाराजपुर कस्बे में शराब ठेके के पास कमलेश पिता सोगल लाड़िया उम्र 30 वर्ष महाराजपुर की पत्थर से कुचलकर जघन्य हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद रात्रि में जांच एवं अज्ञात हत्यारे की तलाश में जुटी थाना पुलिस द्वारा मृतक भगवानदास गौड़ को वारदातस्थल के समीप पुल के पास सड़क देखा गया था। पुलिस द्वारा उसे आवाज देने पर उसके द्वारा अपने हाथ से कुछ फेंका गया था जिसके कारण पुलिस द्वारा पूछताछ की गई थी। बाद में उसने पुलिस को बताया कि उसके द्वारा सिर में लगाने का टोपा फेंका गया है जो पुलिस द्वारा उसे वापिस उठाने के लिए कहा गया था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक भगवानदास उस समय नशे के हालात में लग रहा था और उसके कपड़े भी मिट्टी लगने से गंदे थे परंतु वृद्ध होने के चलते पुलिस द्वारा उससे पूछताछ कर उसे घर वापिस जाने को कहा गया था। परंतु उसके द्वारा पुलिस पूछताछ दी गई जानकारी पुलिस द्वारा तस्दीक किये जाने पर झूठी पाई गई। जिसके कारण पुलिस उससे पूछताछ करने उसके घर गई थी जिसके चलते वह छिपता फिर रहा था। पुलिस मृतक के हत्या की वारदात से कनेक्शन को लेकर संशय में है परंतु मौका स्थल पर उसकी उपस्थिति एवं भ्रामक जानकारी देने को लेकर संदेह बना हुआ है।

महाराजपुर में शराब दुकान के समीप युवक की पत्थर से कुचलकर जघन्य हत्या

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*