गौरझामर में शराब ठेकेदार के कर्मचारियों नें दो युवकों को बेरहमी से पीटा

शुक्रवार रात्रि शराब ठेके के पास हुई वारदात, 2 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज

Employees of liquor contractor brutally beat two youths in Gourjhamar.
Employees of liquor contractor brutally beat two youths in Gourjhamar.

(गौरझामर) गौरझामर कस्बे की शराब दूकान के सामने विगत शुक्रवार रात्रि शराब ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा आतंक फैलाते हुए 2 युवकों को लाठी एवं पाईप से निर्ममता से पीटा गया। साथ ही उन्हें धमकाते हुए पुलिस से शिकायत करने पर गोली मारने एवं ट्रक से कुचलने की बात कही गई। मामले में पीड़ित युवकों की शिकायत के बाद थाना पुलिस द्वारा 2 आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक गोविंद राय द्वारा थाना पुलिस को बताया गया कि वो अपने साथियों के साथ शुक्रवार रात्रि लगभग 1 बजे गुगवारा से लौट रहा था। रास्ते में वह शराब दूकान के समीप सड़क के किनारे पेशाब करने के लिए रूका था। इसी दौरान वहाँ स्कार्पियों से आए उत्कर्ष चतुर्वेदी एवं राममिलन लोधी द्वारा शराब दूकान के पास खड़े होने को लेकर गंदी गंदी गालिया दी गई एवं गाड़ी से लाठी एवं डंडे निकालकर निर्ममता से मारपीट की गई। मारपीट के दौरान वहाँ बचाने आये रामप्रकाश आठया के साथ भी लाठियों एवं डंडो से मारपीट की गई। रिर्पोट में बताया गया कि आरोपियों द्वारा शराब ठेके के समीप खड़े होने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पुलिस द्वारा पीड़ित की रिर्पोट पर हमलावर युवकों के विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 34 ता.हि. एवं एससीएसटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

बचाने गये युवक भी नही बख्शा
पुलिस थाने से चंद कदम दूर हुई इस वारदात में शराब ठेकेदार के गुर्गो द्वारा गोविंद को बचाने आये युवक को भी बख्शा गया और उसके साथ भी जमकर मारपीट की गई। मारपीट का शिकार बने राम प्रकाश आठया ने बताया कि वह घटना के समय अपने फूलबाग स्थित घर लौट रहा तभी उसने ठेके के समीप अपने पड़ोसी गोविंद को पिटते देखा तो उसे बचाने के लिए गया था। परंतु हमलावर युवकों ने उसके साथ लाठी और पाईप से मारपीट की गई जिसके निशान उसके पीठ, कमर सीने, पैर एवं अन्य हिस्सों पर है। उसने बताया कि आरोपी शराब दुकान के कर्मचारी है जिनके द्वारा पुलिस में रिर्पोट करने पर गोली मारने एवं ट्रक से कुचलने की धमकी दी गई है।

उड़ीसा से सागर लाई जा रही गांजे की खेप जब्त, 1 करोड़ कीमत का 655 किलो गांजा बरामद

विवाद के कारण स्पष्ट नही
गौरझामर शराब दूकान के बाहर हुई इस वारदात को लेकर अब तक मारपीट के कारण ज्ञात नही हो सके है, पीड़ित इसे अकारण मारपीट बता रहे है। वही जानकार इसे शराब के नशे में हुआ विवाद बता रहे है। मामले में आसपास लगे कैमरों की फुटेज से वारदात की वस्तु स्थिति स्पष्ट हो सकती है।

कर्क रेखा पर विराजित है बरकोटी के 6 सदी पुराने मतंगेश्वर महादेव

ठेके की आड़ में हथियार बंद युवकों की गस्त
देवरी अनुविभाग के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा अवैध शराब विक्रय की निगरानी के नाम पर हथियार बंद होकर पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया जाता है। लाठी डंडो सहित अन्य हथियारों से लैस होकर चार पहिया वाहनों में घूमते इन गुर्गो द्वारा गांव गांव जाकर दूकान, ढाबों एवं घरों की नियम विरूद्ध तलाशी ली जाती है। साथ ही ग्रामीण सड़कों पर वाहनों को रोककर तलाशी भी जाती है। शराब ठेकेदार के गुर्गे ये सब कार्य किन नियमों और अधिकारों के तहत इसकी जानकारी प्राप्त नही हो सकी है। क्षेत्र में कुछ स्थानों पर ऐसी कार्रवाईयों के चलते विवाद की स्थिति भी निर्मित हो चुकी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*