उड़ीसा से सागर लाई जा रही गांजे की खेप जब्त, 1 करोड़ कीमत का 655 किलो गांजा बरामद

नारोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों इंदौर की सागर के सौरई में बड़ी कार्रवाई, मामले में 2 आरोपी गिरप्तार

A consignment of ganja being brought to Sagar from Orissa was seized, 655 kg ganja worth Rs 1 crore recovered.
A consignment of ganja being brought to Sagar from Orissa was seized, 655 kg ganja worth Rs 1 crore recovered.

(बुन्देली बाबू) सागर में नारोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों इंदौर के अधिकारियों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जिले के बंडा थाना क्षेत्र के सौरई ग्राम से 655 किलो गांजा बरामद किया है। उक्त मादक पदार्थ की खेप उड़ीसा के सोनेपुर जिले से लाई गई थी। जिसकी कीमत 1 करोड़ रूपये से अधिक बताई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एनबीसी नारोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों इंदौर के अधिकारियों को इसकी सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होने गुरूवार देर रात जिले के बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सौरई में एक संदिग्ध ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली जिसमें पोहा के बोरों के नीचे छुपाकर बोरियों में लाया जा रहा 655 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। मामले में ऐजेंसी द्वारा 2 आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। जानकारी के मुताबिक बरामद माल लगभग 1 करोड़ 5 लाख रूपये कीमत का है जिसे सागर में खपाने के लिए लाया गया था। मामले में अधिकारियों का दावा है कि उक्त गतिविधि किसी अंतर्राज्जीय तस्करी करने वाले नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है। मामले में ऐजेंसी के अधिकारी छानबीन कर रहे है।

पोहा की बोरियों में छिपाकर लाया गया था गांजा
एनसीबी इंदौर के जोनल निदेशक रीतेश रंजन के मुताबिक 6 और 7 मार्च को ब्यूरो की टीम द्वारा की गई कार्रवाई में सागर जिले के बंडा के ग्राम सौरई के पनहार में 655 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। मामले अवैध गांजे की तस्करी के लिए प्रयुक्त ट्रक जिस पर राजस्थान पासिंग की नंबर प्लेट को जब्त किया गया है। एवं 2 गांजा तस्करों को गिरप्तार किया गया है। अधिकारी के मुताबिक तस्करों द्वारा उक्त मादक पदार्थ को पोहा की बोरियों के नीचे छिपाया गया था. जिसे सागर क्षेत्र में ही खपाने की मंशा थी। मामले में एनसीबी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिसमें बड़े खुलासे सामने आने की पूर्ण संभावना है।

बरामदगी के बाद मचा हड़कंप
जिले में इतनी बड़ी मात्रा में गांजा बरामद होने के बाद हड़कंप व्याप्त है, जिले में गांजा तस्करी की यह पहली वारदात नही है। पूर्व में भी आंध्रप्रदेश, उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ से लाये गया गया गांजा बरामद किया गया है। रेल रूटो से सागर लाये जा रहे गांजे की खेपों को जीआरपी द्वारा पकड़े जाने के बाद अब गांजा तस्करी के नये रूट का पर्दाफाश हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक उक्त गांजा उड़ीसा के जिला सोनेपुर से परिवहन कर लाया गया था। इतनी बड़ी मात्रा में गांजे के बरामद होने से तस्करों में हड़कंप मच गया है.

एनएसबी इंदौर ने एक माह में की बड़ी कार्रवाईयां
रीतेश रंजन के मुताबिक, एनडीपीएस एक्ट के अनुसार गांजा की व्यावसायिक मात्रा 20 किलोग्राम है. उन्होंने बताया कि साल
2024 में एनसीबी इंदौर द्वारा प्रभावित गांजे की यह चैथी बड़ी जब्ती है. साल 2024 के पहले तीन महीनों के दौरान, एनसीबी की टीम ने इंदौर में लगभग 4.5 करोड़ रुपये के मूल्य के 2750 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया है. इंदौर में नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए एनसीबी की टीम एक्शन मोड में है, यही वजह है कि बीते तीन माह के अंदर एनसीबी में इनती बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त करने में कामयाब रही है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*