विकसित भारत संकल्प यात्रा देवरी पहुँची, रैन बसेरा में कार्यक्रम आयोजित

Viksit Bharat Sankalp Yatra reached Deori, program organized at ren basera.
Viksit Bharat Sankalp Yatra reached Deori, program organized at ren basera.

(बुन्देली बाबू) सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं पात्र हितग्राहियों तक पहुँच के लिए जागरूकता बढ़ाने हेतु निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा देवरी पहुँची। नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों द्वारा यात्रा की आगवानी कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर झुनकू वार्ड स्थित रैन बसेरा में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जन सामान्य को जागरूक बनाने एवं पात्र हितग्राहियों को योजना से जोड़ने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है। विगत रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ देवरी पहुंचा जिसका ढोल-बाजे और फूल के साथ भव्य स्वागत किया. नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमति नेहा अलकेश जैन, उपाध्यक्ष नईम खान मुख्य नगरपालिका अघिकारी संजय गीते एवं वार्ड पार्षद एवं नागरिक उपस्थित थे।

मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नगर के झुनकू वार्ड स्थित रैन बसेरा परिसर में किया गया। जिसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम शिविर में अलग-अलग विभागों द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं का स्टॉल लगाए गए। जिनके माध्यम से उपस्थित जन समुदाय को योजनाओं की जानकारी देना एवं तत्काल लाभ उपलब्ध कराना था।

शिविर में पात्र हितग्राहियों को खाद्यान पर्चिया, बैंक लोन स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। शिविर में पेंशन प्रकरणों के आवेदन जमा कराये गये।कार्यक्रम में स्व सहायता समूहों एवं विद्यालय की बाल प्रतिभाओं द्वारा राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति नेहा अलकेश जैन ने कहा कि भारत का नागरिक होने के नाते हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना होगा तभी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार हो सकेगा।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी सम्मानित
कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चत करने में अहम भूमिका निभाने वाले सरकारी कर्मचारियों एवं सफाई कामगारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमति नेहा अलकेश जैन, उपाध्यक्ष नईम खान मुख्य नगरपालिका अघिकारी संजय गीते एवं वार्ड पार्षदों द्वारा प्रशस्ति भेंट किये गये।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*