बसपा के युवा चेहरे आकाश आनंद पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में प्रकरण दर्ज

सीतापुर में जनसभा के दौरान उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार को बताया तालिबानी सरकार

Case registered against BSP's young face Akash Anand for giving inflammatory speech
Case registered against BSP's young face Akash Anand for giving inflammatory speech

(बुन्देली बाबू) बहुजन समाज पार्टी के युवा चेहरे और बसपा सुप्रीमों के भतीजे आकाश आनंद पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया है। बसपा के नेशनल कोआर्डीनेटर आकाश आनंद ने आज उत्तप्रदेश के सीतापुर शहर के राजा कॉलेज मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में प्रदेश की भाजपा सरकार को तालिबानी सरकार बताया था। मामले में पुलिस द्वारा आकाश आनंद के साथ बसपा जिला एवं 4 पार्टी प्रत्याशियों एवं अन्य व्यक्तियों को भी आरोपी बनाया गया है।

लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित जनसभा हुई बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया। उनके इस बयान को पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है। मामले में शहर कोतवाल अनूप शुक्ला ने बताया कि आकाश आनंद, जिलाध्यक्ष विकास राजवंशी, लखीमपुर सीट से बसपा प्रत्याशी अंशय कालरा, धौरहरा से प्रत्याशी श्यामकिशोर अवस्थी और सीतापुर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव एवं अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।

इन धाराओं में हुआ प्रकरण दर्ज
मामले में सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के मुताबिक़, “रैली में वक्ता के द्वारा आम जनमानस में हिंसा भड़काने की कोशिश करते हुए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए भाषण दिया गया है. जिसके कारण आचार संहिता उल्घंन के चलते मुक़दमा दर्ज हुआ है. पुलिस के मुताबिक़ आकाश आनंद और अन्य लोगों पर आईपीसी की धारा 171सी, 153बी, 505 (2), 188, और जनप्रतिनिधि क़ानून की धारा 125 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है.

भाजपा सरकार को बताया था आतंकवादियों की सरकार
आकाश आनंद ने सीतापुर में एक राजनीतिक भाषण में मौजूदा बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उसकी तुलना अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के शासन से की थी और बीजेपी की सरकार को ‘आतंकवादियों की सरकार’ कहा था. यूपी सरकार की
तुलना अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार से करते हुए आकाश आनंद ने कहा, “ऐसा शासन पता है कहां होता है, ऐसी सरकार आतंकवादियों की सरकार होती है, ऐसी सरकार तालिबान, अफ़ग़ानिस्तान में चलती है. भाजपा की सरकार बुलडोजर की सरकार नहीं, आतंकवादियों की सरकार है, ऐसी सरकार के ख़त्म होने का अब समय आ गया है.”

सरकार की नीतियों पर उठाये सवाल
आकाश आनंद ने बीजेपी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, “यूपी पूरे देश में अपनी बहन बेटियों पर अत्याचार के मामले में नंबर वन बन चुका है. लानत है ऐसी सरकार पर जो अपनी बहन-बेटियों को सुरक्षा नहीं दे पाती. यूपी में 40 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. देश में बच्चों में सर्वाधिक कुपोषण यूपी में है. ऐसी सरकार को जो अपने बच्चों को भूखा बर्दाश्त कर ले क्या ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का हक़ है.”
अपने भाषण में आकाश आनंद ने कहा, “आंखें खोलो और देखो यूपी में क्या प्रगति हो रही है. हमने फिर से देखा तो पता चला कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो का डेटा कहता है कि यूपी में 16500 से ज़्यादा अपहरण के केस यूपी में दर्ज हुए. जो सरकार बहन बेटियों पर अत्याचार होने दे, जो बच्चों को भूखा रखे, जो बड़े-बुजुर्गों को फ्री राशन के नाम पर ग़ुलाम बनाकर रखे, जो युवाओं को बेरोज़गार रखे, ऐसी सरकार को क्या कहना चाहिए.

कोर्ट के आदेश के बाद सिरोंज एसडीएम कार्यालय का फर्नीचर और कम्प्यूटर की कुर्की

भाषण में बिगड़े बोल जूते मारने की बात कही
यहीं आकाश आनंद ने अपने समर्थकों से यह तक कह दिया कि अगली बार जब बीजेपी के लोग उनके बीच वोट मांगने आएं तो उन्हें वोट देने के बजाये ‘जूते से मारो.’ आनंद ने कहा, “ऐसी सरकार जो रोजगार नहीं देती, जो पढ़ने नहीं देती, ऐसी सरकार को कोई हक़ नहीं सत्ता में आने का, ऐसे लोग अगर आपके बीच में आएं तो जूता तैयार कर लीजिएगा, ऐसे लोगों को वोट की जगह जूता मारने का समय आ गया है.”

भाजपा प्रवक्ता ने बताया परिवारवाद का अंकुरण
बता दें कि आकाश आनंद के बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें ये टिप्पणी महंगी पड़ेगी. राकेश त्रिपाठी ने कहा कि.राकेश त्रिपाठी ने कहा कि आकाश आनंद बसपा में नए परिवारवाद का नया अंकुरण हैं. इसलिए वजह ये कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें मीडिया में ज्यादा से ज्यादा सुर्खियां मिल सकें. वह रोजाना जानबूझकर विवादित बयान देने की कोशिश कर रहे हैं. 

घर की दहलान में सो रही युवती का अपहरण कर कूलर कारखाने में दुराचार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*