अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टेडी में हत्या के बाद हाई अलर्ट

यूपी में धारा 144 प्रभावशील, कानून व्यवस्था पर उठाये गये बड़े सवाल

High alert after the murder of Atiq Ahmed and his brother Ashraf in police custody
High alert after the murder of Atiq Ahmed and his brother Ashraf in police custody

(बुंदेली डेस्क) उत्तरप्रदेश के बहुचर्चित गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को शनिवार रात्रि प्रयागराज में पुलिस कस्टेडी में मीडिया कैमरों के सामने गोलियों से भून दिया गया।

उत्तरप्रदेश और पूरे देश को हिला देने वाली यह घटना उस समय हुई जब दोनो भाईयों को पुलिस कस्टेडी में अस्पताल ले जाया जा रहा था। दोनो भाईयों के हाथ में हथकड़ी होने के कारण वह साथ साथ चल रहे थे।

इसी दौरान जब वह मीडिया के सवालों का जबाब दे रहे थे उसी दौरान पत्रकारों की भीड़ में से निकलकर आये 3 हथियार बंद हमलावारों ने वारदात को अंजाम दिया।

मीडिया खबरों के अनुसार उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात लगभग 10 बजे काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था।

उसी समय 3 हमलापरों द्वारा दोनो भाईयों को निशाना बनाकर नजदीक से लगातार 10 फायर किए गए जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अतीक की कनपटी पर सटाकर एक गोली मारी गई थी और ठीक उसके बाद दोनो भाईयों पर कई फायर किये गये। घटना के बाद 3 हमलावरों ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया और धार्मिक के नारे भी लगाये।

इस वारदात में एक पुलिस कांस्टेबिल को भी पैर में गोली लगने से चोट आई है। वही वारदात स्थल पर गिरने के कारण एक पत्रकार के भी घायल होने की सूचना मिली है। पुलिस द्वारा मौके से पकड़े गये युवको को हिरासत में लिया गया है पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

इस घटना ने उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश को हिला दिया है, वारदात के बाद उत्तरप्रदेश में धारा 144 प्रभावशील कर हाई अलर्ट घोषित किया गया है और कई शहरों में पुलिस को रात्रि में तैनातीर और गस्त के निर्देश दिये गये है।

घटना के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और पुलिस-प्रशासन पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है। मामले को लेकर विपक्षी दलो सहित, समाजसेवियों पत्रकारों ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये है।

पुलिस अभिरक्षा में हत्या के बाद यूपी में हाई अलर्ट

प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद पूरे यूपी में हाई अलर्ट है। पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे यूपी में धारा 144 लागू की गई है। प्रयागराज की घटना के बाद लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद तक पैदल गश्त की। पुलिस ने लोगों से संवाद कर भीड़ ना जमा करने की हिदायत दी, साथ ही साथ पैनिक ना होने की अपील की। पुलिस कमिश्नर ने भी क्षेत्र का जायजा लिया। अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद प्रयागराज हाई अलर्ट पर है। शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। पूरे शहर में धारा 144 लागू की गई है।

सीएम योगी ने दिए उच्च स्तरीय जांच के निर्देश

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया। सीएम योगी ने तुरंत उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के भी निर्देश दिए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*